अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय यहां 'हुनर हाट' के दूसरे संस्करण का आयोजन 11 फरवरी से 26 फरवरी तक कर रहा है, जिसका विषय शिल्प और व्यंजन का संगम रखा गया है। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'हुनर हाट की पहल का लक्ष्य अल्पसंख्यक समुदाय के कारीगरों को बढ़ावा देना तथा उन्हें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय बाजार मुहैया कराना है।'
उन्होंने कहा कि यह हाट इसलिए खास है, क्योंकि यहां शिल्प के साथ देश के विभिन्न हिस्सों के पारंपरिक भोजन भी उपलब्ध होंगे।
इस हाट का आयोजन अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम (एनएमडीएफसी) और उस्ताद (पारंपरिक कला-शिल्प को बढ़ावा देने की) योजना के तहत किया है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में 70 फीसदी तो 83 फीसदी वोटिंग से गोवा में बना रेकॉर्ड, दोनों राज्यों में मतदान रहा शांतिपूर्ण
उन्होंने कहा, 'द्वितीय हुनर हाट में कुल 100 शिल्पकार और 30 पाक विशेषज्ञ शिरकत करेंगे। इसमें करीब 130 स्टॉल लगाए जाएंगे। साथ ही यहां बाबर्चीखाना भी होगा, जहां देश के विभिन्न हिस्सों के लजीज व्यंजनों का प्रदर्शन किया जाएगा।'
इस मेले में भाग लेने के लिए मंत्रालय के पास 24 राज्यों के 500 से ज्यादा शिल्पकारों और पाक विशेषज्ञों का आवेदन मिला है।
Source : IANS