केंद्रीय राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बोले, अल्पसंख्यक दस्तकारों के लिए राज्यों में बनेगा 'हुनर हब'

देश भर के अल्पसंख्यक समाज के दस्तकारों, शिल्पकारों का 'डेटा बैंक' तैयार किया जा रहा है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
केंद्रीय राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बोले, अल्पसंख्यक दस्तकारों के लिए राज्यों में बनेगा 'हुनर हब'

File photo

Advertisment

केंद्रीय अल्पसंख्यक राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मुख्तार अब्बास नकवी ने जानकारी दी है कि बहुत जल्द ही अल्पसंख्यक दस्तकारों के लिए बाज़ार देने की योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक समाज के दस्तकारों-शिल्पकारों की कला-कौशल की विरासत को बाज़ार देने के लिए सभी राज्यों में 'हुनर हब' बनाए जाएंगे।

नकवी ने कहा कि देश भर के अल्पसंख्यक समाज के दस्तकारों, शिल्पकारों का 'डेटा बैंक' तैयार किया जा रहा है।

नकवी ने शुक्रवार को बहु-क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम (एमएसडीपी), छात्रवृत्ति और अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन की रफ्तार की समीक्षा करने के लिए राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के प्रधान सचिवों/अल्पसंख्यक कल्याण प्रभारी सचिवों के सम्मेलन में यह बात कही।

ये भी पढ़ें: बेनामी संपत्ति पर कसा शिकंजा, 200 करोड़ रुपये की संपत्ति से जुड़े 140 मामलों में नोटिस जारी

नकवी ने कहा, 'अल्पसंख्यक समाज की पुश्तैनी शिल्पकारी-दस्तकारी को आधुनिक युग की जरूरत के हिसाब से कौशल विकास के जरिए तराशने हेतु बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है, जिनमें राजगीर, बढ़ई, जरदोजी, टेलरिंग, हाउस कीपिंग, आधुनिक-आर्गेनिक कृषि, कुम्हार, ज्वेलरी, यूनानी-आयुर्वेद अनुसन्धान, ब्रास, कांच, मिटटी से निर्मित सामग्री का निर्माण शामिल हैं।'

नकवी ने कहा, 'हुनर हब के संबंध में राज्य अपने प्रस्ताव भेजें, ताकि अगले वित्तीय वर्ष में कम से कम दो दर्जन राज्यों में ऐसे 'हुनर हब' का निर्माण हो सके जहां 'हुनर हाट' एवं अन्य सामाजिक-शैक्षिक, कौशल विकास की गतिविधियां की जा सके। अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा आयोजित दो 'हुनर हाट' बहुत ही लोकप्रिय हुए हैं। 'हुनर हाट' के माध्यम से अल्पसंख्यक समाज के दस्तकारों/शिल्पकारों को अपनी कला को देश ही नहीं विदेश के दर्शकों के सामने प्रदर्शित करने का मौका मिला है।'

ये भी पढ़ें: AI कर्मचारी से गुंडागर्दी के बाद इंडिगो ने भी कैंसिल किया शिवसेना सांसद गायकवाड़ का टिकट

नकवी ने कहा, "पिछले 6 महीनों में लगभग 262 करोड़ रुपये की लागत से 200 से ज्यादा 'सद्भाव मंडप' और लगभग 24 'गुरुकुल' प्रकार के आवासीय स्कूलों को स्वीकृति दी गई है। 'सद्भाव मंडप' विभिन्न प्रकार के सामाजिक-शैक्षिक-सांस्कृतिक एवं कौशल विकास की गतिविधियों का संपूर्ण केंद्र होंगे साथ ही यह किसी आपदा के समय राहत केंद्र के रूप में भी इस्तेमाल किए जा सकेंगे।"

नकवी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को मजबूती देने के लिए अल्पसंख्यक मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है, जिसके तहत केंद्र सरकार देश भर के एक लाख मदरसों/शिक्षण संस्थानों में शौचालय का निर्माण करेगी।

ये भी पढ़ें: जानिए किसने गिफ्ट किया कंगना रनौत को उनके जन्मदिन पर आलीशान बंगला

HIGHLIGHTS

  • देश भर के अल्पसंख्यक समाज के दस्तकारों, शिल्पकारों का 'डेटा बैंक' तैयार किया जा रहा है।
  • अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा आयोजित दो 'हुनर हाट' बहुत ही लोकप्रिय हुए हैं।
  • नकवी ने कहा, 'हुनर हब के संबंध में राज्य अपने प्रस्ताव भेजें

Source : IANS

Minorities naqvi Hunar Hubs
Advertisment
Advertisment
Advertisment