जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान से फंडिंग की बात को कैमरे पर कबूल करने वाले पार्टी के प्रवक्ता नईम खान को हुर्रियत कॉन्फ्रेंस ने निलंबित कर दिया है। नईम खान ने एक स्टिंग ऑपरेशन में पाकिस्तान से आर्थिक मदद मिलने की बात कबूली थी जिसके बाद सैयद अली शाह गिलानी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया।
नईम खान के इस कबूलनामे के बाद हुर्यित कॉन्फ्रेंस की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी का शिकंजा अलगाववादियों पर लगातार कसता जा रहा है। एऩआईए ने हुर्रियत नेताओं को तलब किया है। जांच एजेंसी ने तरहीक ए हुर्रियत के नेता, नईम खान, फारुक अहमद डार उर्फ विट्टा कराटे और गाजी जावेद बाबा को समन जारी कर पेश होने का भी आदेश दिया है।
ये भी पढ़ें: कश्मीर में अलगाववादियों के ख़िलाफ़ सरकार लेगी एक्शन, हाफिज सईद से फंड लेने का है आरोप
वहीं अपने कबूलनामे के बाद हुए बवाल से बौखलाए हुर्रियत नेता नईम खान ने कहा, मैं भारतीय मीडिया के प्रति जिम्मेदार नहीं मैं हुर्रियत नेताओं के प्रति जिम्मेदार हूं। नई के मुताबिक वीडियो बनावटी है और प्रोपगैंडा करने के लिए बनाया गया है।
ये भी पढ़ें: एयरफोर्स चीफ़ मार्शल बी एस धनोवा ने 12000 अफसरों को ख़त लिखकर ऑपरेशन के लिए तैयार रहने का दिया संदेश
HIGHLIGHTS
- हुर्रियत ने नईम खान को निलंबित किया
- नईम खान ने स्टिंग ऑपरेशन में पाकिस्तान से फंडिंग की बात कबूली थी
Source : News Nation Bureau