Advertisment

जमात का जंजाल : होम क्वोरंटीन से गायब मिला पूर्व निगम पार्षद का पति, मुकदमा दर्ज

स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा होम क्वोरंटीन किया गया एक शख्स घर से गायब मिला. आरोपी दिल्ली की एकपूर्व महिला निगम पार्षद का पति है. पुलिस ने छाबला थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Quarantine Center

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा होम क्वोरंटीन किया गया एक शख्स घर से गायब मिला. आरोपी दिल्ली की एकपूर्व महिला निगम पार्षद का पति है. पुलिस ने छाबला थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है. आरोपी के बारे में साबित हो चुका है कि वह निजामुद्दीन बस्ती स्थित मरकज तब्लीगी जमात मुख्यालय भी गया था. दिल्ली पुलिस प्रवक्ता एसीपी अनिल मित्तल ने शुक्रवार को बताया, मामले का भंडाफोड़ तब हुआ जब आरोपी को होम क्वोरंटीन कराने के बाद दोबारा स्वास्थ्य 

यह भी पढ़ें- BCCI ने चुकाया अनुबंधित खिलाड़ियों का बकाया, कहा मुश्किल समय में किसी को परेशान नहीं होने देंगे

विभाग की टीमें जांचने पहुंचीं कि वह अपनी जगह पर मौजूद है या नहीं. मगर आरोपी होम क्वोरंटीन वाली जगह से गायब मिला. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपी के अचानक होम क्वोरंटीन से गायब होने के बारे में पता किया गया, तो इलैक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिये मालूम पड़ा कि वह निजामुद्दीन बस्ती स्थित मरकज तबलीगी जमात मुख्यालय भी गया था.

यह भी पढ़ें- कोविड-19 से जूझ रहे इंदौर के कुछ कब्रिस्तानों में जनाजों की तादाद बढ़ने पर उठे सवाल

हांलांकि, पुलिस द्वारा मामले का भंडाफोड़ किये जाने से पहले संदेह होने पर जब स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने आरोपी को होम क्वोरंटीन में रखा था, तब आरोपी खुद के मरकज जाने
वाली बात को भी छिपा गया था. आरोपी के गायब होने से पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमों का संदेह और भी ज्यादा पुख्ता हो गया.

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने परिवार के अन्य लोगों की जांच कराई. तब इस बात का खुलासा हुआ कि आरोपी के परिवार में भी दो
अन्य सदस्य कोरोना पॉजिटिव हैं. लिहाजा इलाके को एहतियातन सील कर दिया गया है.

corona-virus Corona Virus Lockdown home quarantine
Advertisment
Advertisment