दिल्ली के पांच सितारा होटल में खुले आम दो लोगों पर बंदूक तानने वाला आशीष पाण्डेय फरार चल रहा है. पुलिस ने बताया आशीष की को तलाश रही है. आशीष के भाई और अंबेडकरनगर से बीएसपी एमएलए रितेश पाण्डेय ने पत्र लिख कर कहा है कि वह और उनका पूरा परिवार पुलिस के साथ पूरी तरह से सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि, 'हम पुलिस जांच में पूरा सहयोग करेंगे, पर मीडिया इस मुद्दे की एकतरफा रिपोर्टिंग कर रहा है.'
रितेश ने पत्र में लिखा है कि, 'इस प्रकरण को मीडिया ने जिस तरह से पेश किया है और परिवार से जोड़ने की कोशिश की है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. किसी भी ऐसी घटना को सनसनी बनाकर और उससे असंबद्ध व्यक्तियों को जोड़ कर खबरें बनाना जांच और न्याय प्रक्रिया के लिहाज से अनुचित है. आशा है कि मीडिया नकारात्मकता और सार्वजनिक जीवन से जुड़े लोगों की छवि धूमिल करने के जाने-अनजाने व्यवहार से परहेज करेगा.'
आगे उन्होंने लिखा है कि, 'हम जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. देश की न्याय व्यवस्था पर मेरा और मेरे परिवार का विश्वास सदैव बना रहेगा.'
Ritesh Pandey,BSP MLA from Ambedkarnagar&brother of #AshishPandey has written a letter saying,"our entire family is ready to cooperate in the investigation&media is being biased in reporting the incident".#AshishPandey was seen brandishing a gun outside a hotel in Delhi on Oct 14 pic.twitter.com/8ajMkYWMjE
— ANI UP (@ANINewsUP) October 17, 2018
बता दें कि, दिल्ली और उत्तर प्रदेश पुलिस की टीमों ने आशीष पाण्डेय को पकडने के लिए आज कई जगहों पर छापेमारी की. आशीष पाण्डेय नयी दिल्ली के एक पांच सितारा होटल के सामने दो लोगों पर पिस्तौल तानने और धमकाने का आरोपी है. अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) आनंद कुमार ने बताया कि आशीष के संभावित ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि एसटीएफ की मदद भी ली जा रही है. दिल्ली पुलिस की एक टीम अभी भी प्रदेश में डेरा डाले है. आशीष के हथियार का लाइसेंस रदद करने के बारे में एडीजी ने कहा कि यह 1999 में आम्बेडकर नगर पुलिस की ओर से जारी किया गया गया था . इसे रदद करने की कार्रवाई जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है.
और पढ़ें: MeToo: एमजे अकबर के खिलाफ 20 महिला पत्रकार गवाही देने को तैयार, कल होगी सुनवाई
एक सवाल पर उन्होंने बताया कि आशीष के खिलाफ उत्तर प्रदेश में कोई अन्य मामला दर्ज है या नहीं, इसकी अभी जानकारी नहीं है लेकिन इस सिलसिले में जानकारी जुटायी जा रही है. आशीष द्वारा नयी दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में हथियार दिखाने और धमकाने का वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
वीडियो में बसपा नेता राकेश पाण्डेय के पुत्र आशीष पाण्डेय को होटल के सामने गेट पर पिस्तौल लहराते और दो लोगों को धमकाते देखा जा सकता है. पाण्डेय लखनउ से है.
Source : News Nation Bureau