तेलंगाना कांग्रेस की ओर से एक विवादित पोस्टर जारी करने के बाद बवाल मचा हुआ है. जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी की मांग कर रही है वहीं एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया है. दरअसल कांग्रेस का आरोप है कि हाल ही में तेलंगाना में हुए चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (टीआरएस) के प्रति झुकाव के चलते धांधली की है.
कांग्रेस की इलेक्शन कमिटी के चेयरमैन एम. शशिदरे ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमने आयोग के सामने कई बार वोटर लिस्ट की विसंगतियों का मुद्दा उठाया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस कारण वह चुनाव आयोग के खिलाफ तेलंगाना में इंदिरा पार्क के पास धरना चौक पर प्रदर्शन करेगी.
गौरतलब है कि तेलंगाना कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए दौपद्री चीरहरण का पोस्टर बनाया है.
और पढ़ें: तेलंगाना: बीजेपी विधायक ने कहा, वंदे मातरम् नहीं बोलने वाली पार्टी के नेता के सामने नहीं लूंगा शपथ
इस पोस्टर में ERO, DRO और CEO को दुशासन के रूप में चित्रित किया है, जबकि ECI को धृतराष्ट्र बताया गया है. वहीं पोस्टर में तेलंगाना के लोकतंत्र को द्रौपदी और वोटों को साड़ी के रूप में दिखाया गया है.
Hyderabad: Banner put up during Congress protest against the 'failure of Election Commission in Telangana' pic.twitter.com/axKvr4JM5b
— ANI (@ANI) January 24, 2019
वहीं इस पोस्टर में एक विवादित कार्टून भी दर्शाया गया है जो कि एआईएमआईएम अध्यक्ष से मिलता जुलता है.
इस पोस्टर के जारी होने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर हिंदू महिलाओं का अपमान करने की बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी की मांग की है.
और पढ़ें: तेलंगाना में 60 फीसदी से ज्यादा विधायकों का है आपराधिक रिकॉर्ड : ADR रिपोर्ट
वहीं दूसरी तरफ एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि अगर कोई श्री श्री 50 साल के राहुल गांधी या फिर नई महासचिव प्रियंका गांधी पर कार्टून बना दे तो उन्हें कैसा लगेगा? कांग्रेस की तेलंगाना में बुरी तरह फजीहत हुई है और अब वह इस तरह के कार्टून का सहारा ले रही है, यह शालीनता की सीमा से परे है.'
Asaduddin Owaisi: Want to ask Congress, how will you react if someone puts up a cartoon of Sri Sri 50-year-old Rahul Gandhi or new General Secretary Priyanka Gandhi? Congress was badly trounced in Telangana and now they resort to such cartoons, this is beyond the limit of decency pic.twitter.com/amRT3JxlkH
— ANI (@ANI) January 24, 2019
Source : News Nation Bureau