हैदराबाद पुलिस ने सयैद हुसैन नाम के व्यक्ति को अपने 3 BHK वाले फ्लैट में गांजे की खेती करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
ख़बरों के मुताबिक कि पूर्व बैंक कर्मचारी रहे इस व्यक्ति ने अपने चार कमरों के सेट वाले इस व्यक्ति ने अपने फ्लैट के अंदर करीब 40 गमलों में मारिजुआना यानि गांजा के पौधे लगा रखे थे।
हुसैन ने गांजे की खेती के लिए बाकायदा ऑनलाइन ट्रेनिंग भी ली थी। वह इसके लिए अपने घर के दो बेडरूम का इस्तेमाल कर रहा था। सैयद हुसैन हैदराबाद के मनीकोंडा इलाके की फ्रेंड्स कॉलोनी में रहता था।
पुलिस ने रेड के दौरान उसके घर से 40 गमले जब्त किए हैं। गांजे की खेती के लिए हुसैन ने फ्लैट के अंदर आर्टिफिशियल टेम्परेचर बनाए रखने का सिस्टम तैयार किया हुआ था, जिसके वह LED लाइट्स, टेबल फैन और एसी की मदद से कंट्रोल करता था।
पौधों की ग्रोथ के लिए वह फॉस्फोरस और पोटेशियम का इस्तेमाल करता था। हुसैन ने यह तकनीक अपने अमेरिकी दोस्त से सीखी थी।
रेड के दौरान पुलिस ने 8.6 किलो ग्राम गांजा, गांजे के पौधे लगे 40 गमले, वजन मापने वाली मशीन, तीन एलईडी लाइट्स और टेबल फैन बरामद किया है। सूत्रों के मुताबिक वह यह काम पिछले तीन महीने से कर रहा था।
Source : News Nation Bureau