हैदराबाद में गोरक्षकों की रिहाई की मांग कर रहे बीजेपी विधायक राजा सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। विधायक राजा सिंह गोरक्षकों की रिहाई की मांग को लेकर पुलिस कमिश्नर के दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन करने वाले थे। इसलिए पुलिस ने उन्हें एहतियान हिरासत में ले लिया। इससे पहले राजा सिंह ने गोरक्षा पर बीजेपी विधायकों का समर्थन नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी से इस्तीफा देने की धमकी दी थी।
उन्होंने कहा था कि गोरक्षा के समर्थन में मैं और मेरी टीम सड़कों पर उतरेगी और राज्य में चल रहे स्लॉटर हाउस को बंद करवाएंगे। राजा सिंह पहले भी अपने बयानों से विवादों में रह चुके हैं।
और पढ़ें: मंदसौर गैंगरेप मामले में कोर्ट ने दो लोगों को सुनाई फांसी की सज़ा
गोरक्षा को लेकर दिए अपने भड़काऊ बयान में उन्होंने कहा था कि गोरक्षा के लिए हम मारेंगे या मरेंगे।
और पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू के बचाव में आए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, पढ़ें क्या कहा
गौरतलब है कि राजा सिंह हैदराबाद के गोशामहल सीट से बीजेपी के विधायक हैं।
Source : News Nation Bureau