हैदराबाद: क्यों रेणुका चौधरी ने पुलिसकर्मी का पकड़ा कॉलर? वीडियो वायरल  

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन के बाद देशभर में पार्टी कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Renuka Choudhary

Renuka Choudhary ( Photo Credit : twitter)

Advertisment

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन के बाद देशभर में पार्टी कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. तेलंगाना, तामिलनाडू, कर्नाटक, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में का्ंग्रेस नेताओं ने गुरुवार को जमकर विरोध किया. हैदराबाद में भी ईडी की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने एक पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ लिया. इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. जब पुलिस कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी को हिरासत में लेकर जाने लगी तो उन्होंने एक पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ लिया. दुबले पतले पुलिसकर्मी को वे कॉलर से घसीटने लगीं. कॉलर छुड़ाने के लिए इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों को आगे आना पड़ा. महिला पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे रेणुका चौधरी के पंजे से पुलिस जवान को छुड़ाया. 

गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड-एजेएल सौदे से संबंधित धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पार्टी के नेता राहुल गांधी से पूछताछ की है. इसके खिलाफ आज गुरुवार को राजभवन के पास बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. केरल में भी राहुल गांधी के खिलाफ ईडी जांच को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ. तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछारें और आंसू गैस का उपयोग किया. 

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi Sonia Gandhi Rahul Gandhi news rahul gandhi national herald case ed summons rahul gandhi Renuka Choudhary congress leader Renuka Choudhary
Advertisment
Advertisment
Advertisment