चेन्नई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि वो बीजेपी और आरएसएस को जवाब देने के लिए उपनिषद और भगवद गीता पढ़ रहे हैं।
पार्टी के कार्यकर्ताओं और अधिकारियों से मिलने के दौरान राहुल गांधी ने कहा, 'मैं इन दिनों उपनिषद और गीता पढ़ रहा हूं क्योंकि मैं बीजेपी और आरएसएस से लड़ रहा हूं।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक कार्यक्रम में राहुल ने कहा मैं आरएसएस के लोगों से पूछता हूं, 'आप लोगों को दबा रहे हैं लेकिन उपनिषद में लिखा है कि हर व्यक्ति समान है। तो फिर आप अपने ही धर्म में कही गई बातों को कैसे झुठला सकते हैं।'
राहुल गांधी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि बीजेपी इस देश को नहीं समझती है। वो सिर्फ नागपुर में आरएसएस मुख्यालय की बातों को समझती है।
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'आजकल बीजेपी के लोगों को सारा दिव्य ज्ञान प्रधानमंत्री के पास से ही आता है।'
ये भी पढ़ें: राहुल ने जेटली से कहा था, 'आप कश्मीर को आग में झोंक रहे हैं'
राहुल गांधी यहीं नहीं रुके आरएसएस पर बरसते हुए कहा, 'देश में लोगों को असहमति रखने का अधिकार है लेकिन ये लोग सब पर अपनी विचारधारा थोपना चाहते हैं।'
राहुल गांधी इन दिनों आंध्र प्रदेश के दौरे पर जहां उन्होंने कहा इस राज्य से उनका बेहद लगाव है।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के चमोली में घुसा संदिग्ध चीनी हेलिकॉप्टर, मामले की जांच शुरू
Source : News Nation Bureau