यूक्रेन-रूस के बीच जंग जारी है. अब रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर चौतरफा हमला बोला है. रूसी हमले के बाद से दूसरे देशों के नागरिक लगातार यूक्रेन से निकल रहे थे और भारत सरकार भी अपने नागरिकों को यूक्रेन से निकाल रही है. जंग शुरू होने के बाद यूक्रेन से निकले छात्रों को रोमानिया से लेकर उड़ी फ्लाइट आज मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड हुई. इस फ्लाइट में दो सौ से ज्यादा भारतीय छात्र सवार थे. खुद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इनका स्वागत एयरपोर्ट पर किया.
Union Minister Piyush Goyal welcomes Indian students evacuated from Ukraine at Mumbai Airport pic.twitter.com/eqUfOuViyw
— ANI (@ANI) February 26, 2022
रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से मुंबई पहुंची फ्लाइट से भारत आए एक छात्र ने कहा कि मुझे इस बात का पूरा भरोसा था कि सरकार हमें हमारे घर लेकर आएगी. वहां कुछ डर था, घबराहट थी, लेकिन अब भारत आकर मैं बहुत खुश हूं. बता दें कि ये छात्र यूक्रेन से रोमानिया की सीमा में दाखिल हुए थे, और फिर भारतीय दूतावास की मदद से रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट पहुंचे थे. वहां से विशेष प्लेन में उन्हें मुंबई लाया गया है.
"I had trust upon Indian govt that they will definitely bring us back to our country. There was some fear and panic, but we are very happy to be back to India," says an MBBS student who returned from Ukraine pic.twitter.com/sKG0NIEL0Z
— ANI (@ANI) February 26, 2022
एयर इंडिया की इस खास फ्लाइट में अटेंडेंट की भूमिका में रही महिला ने बताया कि हम अपने छात्रों को घर लाकर बहुत खुश हैं. मुंबई पहुंच कर छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई है. मैं भारत सरकार को शुक्रिया कहना चाहती हूं कि सरकार हमें अपने छात्रों को लाने का मौका दिया.
We are very happy to bring our students back home. The students were filled with joy once we landed here in Mumbai. Thanks to the Government of India for giving us this opportunity: Air India flight attendant pic.twitter.com/an6xGHiz7M
— ANI (@ANI) February 26, 2022
बता दें कि यूक्रेन से पहली फ्लाइट भारतीयों को लेकर मुम्बई पहुंच चुकी है. रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट के हेनरी कोएण्डा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से AI1944 फ्लाइट मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आई. यह फ्लाइट लगभग डेढ़ घंटे की देरी से मुंबई पहुंची. उनका स्वागत करने के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूल गोयल भी मुंबई एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. उन्होंने खुद ट्विटर पर इस बारे में सूचना दी थी.
मुंबई एयरपोर्ट पर रोमानिया से आए भारतीयों को हौसला देने के लिए मुंबई मेयर किशोरी पेडणेकर भी पहुंची. मुंबई मेयर ने कहां है कि मुंबई एयरपोर्ट पर उतरे सभी लोगों को वो हौसला और हिम्मत देने के लिए यहां आयी हैं. उन्होंने कहा कि वो यहां पहुंचे बच्चों के परिवारों से भी बात करेंगी. इस फ्लाइट से मुंबई एयरपोर्ट पर उतरे सभी लोगों को उनके रहने, खाने, दवाई, मेडिकल मदद और उनके घर तक पहुंचाने का सभी खर्चा सरकार करेगी. इस फ्लाइट में 219 भारतीय मुंबई पहुंचे.
HIGHLIGHTS
- रोमानिया से चली फ्लाइट पहुंची मुंबई
- यूक्रेन में फंसे थे भारतीय छात्र
- छात्र ने कहा-सरकार पर था भरोसा
Source : News Nation Bureau