दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट के मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि वह 'जिद्दी' हो सकते हैं लेकिन 'हिंसक' नहीं।
केजरीवाल ने कहा कि मारपीट 'कायर' लोग करते हैं और वह कायर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यहां के सारे ऑफिसर और कर्मचारी एक परिवार हैं। परिवार में अगर कोई विवाद होता है, तो उसे बातचीत से सुलझाया जाता है।
जॉइंट काउंसिल ऑफ ऑल एंप्लॉइज असोसिएशन के बैनर तले कुछ कर्मचारी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे। इस दरौन केजरीवाल ने सभी को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि मारपीट की घटना को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। यह सब एक राजनीतिक साजिश है। कर्मचारियों को भड़काया गया। दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की बात की गई। इससे साजिश का साफ तौर पर पता चलता है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau