राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धन्यवाद प्रस्ताव पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पीएम का भाषण पूरी तरह राजनीतिक था और वो जवाब देने के बजाय आरोप लगा रहे थे।
कांग्रेस फ्रांस के साथ वायुसेना के लिये लड़ाकी विमानों की खरीद से जुड़े राफेल डील में अनियमितता का आरोप लगाया है। साथ ही केंद्र सरकार से लगातार जवाब भी मांग रही है।
कांग्रेस का आरोप है कि लोकसभा में पीएम के भाषण में रोजगार, किसानों और राफेल डील का कोई जिक्र नहीं किया।
राहुल गांधी ने कहा, 'वो एक घंटे से ज्यादा देर तक बोले लेकिन राफेल डील, रोजगार, किसानों और युवाओं को रोजगार के मुद्दे पर कुछ भी नहीं बोले। ये पूरी तरह से राजनीतिक भाषण था।'
और पढ़ें: पीएम का हमला, कहा- कांग्रेस के घोले जहर से देश अब भी परेशान
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि पीएम मोदी भूल गए को वो प्रधानमंत्री हैं और वो सिर्फ विपक्ष पर आरोप लगा रहे थे।
राहुल गांधी ने कहा, 'मुझे लगता है कि मोदी जी भूल गए कि वो अब प्रधानमंत्री हैं, उन्हें सवालों के जवाब देना चाहिये हमेशा विपक्ष पर आरोप नहीं लगाना चाहिये।'
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की तमाम समस्याओं के लिये कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है।
उन्होंने आधार, कश्मीर समस्या और रोजगार के सृजन, डोकलाम और विकास से लेकर तमाम मुद्दों पर विपक्ष के सवालों का जवाब दिया।
और पढ़ें: ओडिशा में SFC ने किया पृथ्वी-2 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण
Source : News Nation Bureau