वायुसेना के नए प्रमुख बीएस धन्वा ने गुरुवार को लड़ाकू विमान मिग-21 से उड़ान भरी। धन्वा ने पाकिस्तान से सटे राजस्थान के बाड़मेड़ में उतरलाई एयर फोर्स स्टेशन से उड़ान भरी। वायुसेना प्रमुख सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए यहां पहुंचे थे। जहां उन्होंने मिग-21 से अकेले उड़ान भरी।
मिग-21 हादसों के लिए चर्चा में रहा है। ऐसे में धन्वा ने खुद इस लड़ाकू विमान से उड़ान भरी है। उनसे पहले वायुसेना प्रमुख एवाई टिपणिस ने 2001 में मिग-21 से उड़ान भरी थी। उन्होंने हादसों का शिकार हो रहे विमान के प्रति डर खत्म करने और पायलट का मनोबल बढ़ाने के लिए मिग-21 उड़ाया था।
लड़ाकू विमान मिग-21 भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल सबसे पुराने विमान हैं जिन्हें 60 के दशक में रूस से लिया गया था। धन्वा से पहले के वायुसेना प्रमुख रहे अरूप राहा ने स्वदेशी विमान तेजस से उड़ान भरी थी।
धन्वा के पास लड़ाकू विमान उड़ाने का लंबा अनुभव है। वह 1978 में वायुसेना से जुड़े थे। उन्होंने जगुआर, मिग-29 और सुखोई जैसे कई लड़ाकू विमान उड़ाये हैं।
Source : News Nation Bureau