वायुसेना प्रमुख धनोआ ने जताई पठानकोट जैसा हमला दोबारा होने की आशंका

भारतीय वायुसेना प्रमुख बी.एस. धनोआ ने शनिवार को कहा कि देश में अन्य सैन्य ठिकानों के पास पठानकोट जैसे हमले दोबारा हो सकते हैं।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
वायुसेना प्रमुख धनोआ ने जताई पठानकोट जैसा हमला दोबारा होने की आशंका
Advertisment

भारतीय वायुसेना प्रमुख बी.एस. धनोआ ने शनिवार को कहा कि देश में अन्य सैन्य ठिकानों के पास पठानकोट जैसे हमले दोबारा हो सकते हैं।

दिवंगत एयर चीफ मार्शल, एल. एम. कात्रे की याद में यहां आयोजित वार्षिक व्याख्यान में उन्होंने कहा कि पठानकोट में जैसा हुआ था, सेना पर वैसे ही हमले आगे भी हो सकते हैं। वे लोग हमें नई जगहों पर हमला कर चौंका सकते हैं।

सीमापार से आए आतंकवादियों ने पठानकोट वायुसेना अड्डे पर दो जनवरी, 2016 को हमला कर दिया था, जिसमें सात सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे और 10 आतंकवादी मारे गए थे।

एयर चीफ मार्शल ने कहा कि पठानकोट हमले के बाद वायुसेना ने लगातार अपनी सुरक्षा क्षमता बढ़ाई है और ऐसे किसी भी फिदायीन हमले से निपटने के लिए सघन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, 'हम अब कम समय में मिली सूचना पर भी संघर्ष के लिए तैयार हैं।'

उत्तरी सीमा पर रणनीतिक वातावरण पर धनोआ ने कहा कि वास्तविक सीमा रेखा के बारे में भारत और चीनी की सोच अलग है, जिस वजह से वहां संघर्ष की स्थिति पैदा होती है।

इसे भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 19 कंपनियों के खिलाफ CBI ने दर्ज किया FIR

डोकलाम संघर्ष पर उन्होंने स्पष्ट किया कि वास्तविक सीमा रेखा के कम से कम 10 किलोमीटर के दायरे में वायु क्षेत्र का उल्लंघन नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि हालांकि चीन तिब्बत के पास लगातार अपनी हवाई उपस्थिति बढ़ाता रहता है और अपनी ताकत में वृद्धि करता रहता है।

हथियार आयात पर एयर चीफ मार्शल ने कहा कि अगर हम बड़े हथियार आयात नहीं करेंगे तो हम छोटे और कम क्षमता वाले हथियारों के साथ दुश्मनों के सामने टिक नहीं पाएंगे। हमें युद्ध जीतने के लिए मजबूत और शक्तिशाली हथियार खरीदने की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किया अदनान सामी की बेटी 'मदीना' को दुलार

HIGHLIGHTS

  • भारतीय वायुसेना प्रमुख ने जताई  पठानकोट जैसा हमला दोबारा होने की आशंका
  • मार्शल ने कहा छोटे और कम क्षमता वाले हथियारों के साथ दुश्मनों से नहीं कर सकते मुकाबला

Source : IANS

Pathankot attack
Advertisment
Advertisment
Advertisment