पाकिस्तान से आ रहे कार्गो विमान को लैंडिंग के लिए एयरफोर्स ने किया मजबूर, पायलट से पूछताछ जारी

पाकिस्तान से आ रहे कार्गो विमान को लैंडिंग के लिए एयरफोर्स ने किया मजबूर

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
पाकिस्तान से आ रहे कार्गो विमान को लैंडिंग के लिए एयरफोर्स ने किया मजबूर, पायलट से पूछताछ जारी
Advertisment

पाकिस्तान के एयर स्पेस से भारत की तरह आ रहे एक कार्गों विमान की भारतीय वायुसेना ने जयपुर में दबाव डालकर लैंडिंग करवाई है. रिपोर्ट के मुताबिक जब पाकिस्तान की तरफ से आ रहा विमान भारतीय वायुसीमा में घुसा तो एयरफोर्स के फाइटरजेट ने तुरंत उड़ान भरी और आसमान में ही उस कार्गो विमान को लैंडिंग करने के लिए बाध्य कर दिया. जो कार्गो विमान पाकिस्तान की तरफ से भारतीय वायु सीमा में दाखिल हो रहा था उसका नाम ऑटोनोभ AN-12 बताया जा रहा है. फिलहाल वायुसेना के अधिकारी उस विमान के पायलट से जयपुर में पूछताछ कर रहे हैं. इस बात की जानकारी सरकार के वरिष्ठ सूत्रों ने दी है.

बता दें कि फरवरी महीने में जब पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले का वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में जाकर बदला लिया था उसी वक्त से वायुसेना के सभी फाइटरजेट पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं और पाकिस्तान की तरफ से आसमान में होने वाले किसी भी गतिविधि का माकूल जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार रहते हैं. भारत के हमले के बाद से पाकिस्तान ने वायुसेना की तैयारियों का पता लगाने के लिए भारतीय सीमा में कई ड्रोन भेजे लेकिन वायुसेना ने उनके नापाक मंसबूों को पूरी तरह विफल करते हुए उनके हर ड्रोन को उड़ा दिया.

Iaf Fighter Jets Iaf Fighter
Advertisment
Advertisment
Advertisment