भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने लद्दाख के जांस्कर इलाके में फंसी एक इजरायली महिला को बचाया। अधिकारियों ने यह जानकारी गुरुवार को दी।
पर्यटक की पहचान पनीना कुपरमैन के रूप में हुई है। वह ट्रेकिंग के लिए यहां आई थी।
इजरायली महिला नागरिक का भारतीय वायुसेना की हेलीकॉप्टर यूनिट ने ऊंचाई पर स्थित एक गांव हांगकर से रेस्क्यू किया। तेज हवाओं और प्रतिकूल उड़ान परिस्थितियों के बीच बचाव अभियान चलाया गया।
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, 29 जून की शाम वायुसेना स्टेशन लेह स्थित हेलीकॉप्टर यूनिट के पायलटों ने एक इजरायली महिला पनीना कुपरमैन को निकाला।
प्रवक्ता ने कहा कि मरीज को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और अब उसकी हालत स्थिर है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS