वायुसेना के दुर्घटनाग्रस्त सुखोई विमान का ब्लैक बॉक्स मिला

वायुसेना के तलाशी एवं बचाव दल को रविवार को असम और अरुणाचल प्रदेश की सीमा के पास दुर्घटनाग्रस्त युद्धक विमान सुखोई-30 का ब्लैक बॉक्स मिल गया।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
वायुसेना के दुर्घटनाग्रस्त सुखोई विमान का ब्लैक बॉक्स मिला
Advertisment

वायुसेना के तलाशी एवं बचाव दल को रविवार को असम और अरुणाचल प्रदेश की सीमा के पास दुर्घटनाग्रस्त युद्धक विमान सुखोई-30 का ब्लैक बॉक्स मिल गया। एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी। हालांकि विमान में सवार दोनों पायलटों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

तेजपुर में एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, 'तलाशी अभियान पर निकली एक टीम असम और अरुणाचल प्रदेश की सीमा से लगे जंगलों में दुर्घटनास्थल पर पहुंचने में सफल रही और ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया।'

प्रवक्ता ने आगे कहा, 'आगे की तलाश अभी जारी है, लेकिन दोनों पायलटों के संबंध में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है।' भारतीय वायुसेना का युद्धक विमान मंगलवार सुबह तेजपुर वायुसेना अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद भारत और चीन सीमा के पास लापता हो गया था।

Source : IANS

Sukhoi-30
Advertisment
Advertisment
Advertisment