Advertisment

ED का एक्शन: आय से अधिक संपत्ति मामले में IAS पूजा सिंघल गिरफ्तार

झारखंड से बड़ी खबर सामने आई है. यहां बहुचर्चित मनी लॉन्ड्रिंग केस में IAS अधिकारी पूजा सिंघल (  IAS Pooja Singhal ) को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने कई घंटों की पूछताछ के बाद पूजा सिंघल के खिलाफ यह कार्रवाई की

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Pooja Singhal

IAS Pooja Singhal( Photo Credit : FILE PIC)

Advertisment

झारखंड से बड़ी खबर सामने आई है. यहां बहुचर्चित मनी लॉन्ड्रिंग केस में IAS अधिकारी पूजा सिंघल (  IAS Pooja Singhal ) को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने कई घंटों की पूछताछ के बाद पूजा सिंघल के खिलाफ यह कार्रवाई की. आपको बता दें कि ईडी ने पिछले दिनों पूजा सिंघल के नजदीकि लोगों के रांची और बाकी ठिकानों पर रेड की थी. छापे के दौरान ईडी को 19 करोड़ से अधिक कैश और कई अहम दस्तावेज मिले थे.

झारखंड की खान सचिव पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी को लेकर कहा कि जो खबरों से बातें आई है तो कार्रवाई निश्चित है.....अब इस मामले में राज्य सरकार अपनी तरफ से जो भी कानूनी कार्रवाई होगी उसे पूरा करेगी...साथ ही उन्होंने बीजेपी पर इस गिरफ्तारी को लेकर तंज कसते हुए कहा , कि चोर मचाए शोर. वाली स्थिति है.....आप खुद गलत करवाते हैं और खुद कार्रवाई भी करवाते हैं... पिछले 20 सालों में क्या कुछ हुआ है सबको पता है... आज जिस पूजा सिंघल को लेकर के सरकार को बदनाम किया जा रहा है.. उस पूजा सिंघल को किसकी सरकार ने क्लीन चिट दी थी... इस पर भी जांच होनी चाहिए...

Source : News Nation Bureau

Enforcement Directorate ED Action IAS Pooja Singhal
Advertisment
Advertisment
Advertisment