तकनीक के इस दौर में लोगों को सस्ता लैपटॉप उपलब्ध कराने के लिए आईबॉल कंपनी ने ‘आईबॉल कॉम्पबुक मार्वल 6’ लॉन्च किया है। ‘आईबॉल कॉम्पबुक मार्वल 6’ की कीमत सिर्फ 14 हजार 299 रखी गई है। आमतौर पर बाजार में अभी इतने सस्ते लैपटॉप ना के बराबर ही उपलब्ध है। अभी आपको बाजार में लैपटॉप कम से कम 20 हजार रुपये का मिलेगा। जानिए आईबॉल के इस सस्ते लैपटॉप में क्या है खास
1. इस लैपटॉप में आपको 14 इंच के स्क्रीन दिया गया है। इसके साथ ही ये विंडोज के सबसे लेटेस्ट वर्जन विंडोज 10 पर काम करेगा।
2. बात अगर इस लैपटॉप के प्रोसेसर की करें तो इसमें इंटेल का सेलेरॉन एन3350 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें जिसकी स्पीड 2.4 गीगाहर्ज है।
3. इस लैपटॉप में आपको 3 जीबी डीडीआर 3 रैम के साथ ही 32कक जीबी की इंटरनेल मेमोरी मिलेगी जिसे आप मेमोरी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
4. बात अगर लैपटॉप के बैटरी की करें तो इसमें 5000 एमएच की बैटरी दी गई है जो आपको ठीक ठाक बैकअप देगा।
ये भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अहमदाबाद में अमित शाह, लखनऊ में मोदी का योग
इस नए सस्ते लैपटॉप को लेकर कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और निदेशक संदीप पराश्रमपुरिया ने कहा, मार्वल को हाई परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने तैयार किया है और ये हर वर्ग के लिए बेहद उपयुक्त होगा।
ये भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे ने कहा, शिवसेना रामनाथ कोविंद का करेगी समर्थन
Source : News Nation Bureau