देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी क्रम में देश में सोमवार दोपहर तक कोविड-19 के 96169 केस सामने आ चुके हैं, जबकि कोरोना से अबतक 3029 लोगों की जानें जा चुकी हैं. वहीं,इससे निपटने के लिए देश में कोविड 19 टेस्टिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है. इस बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कोरोना वायरस की टेस्टिंग को लेकर रणनीति को बदल दिया है.
अब इन लोगों की होगी कोविड-19 जांच
- ICMR के अनुसार, अब उन लोगों की कोविड-19 जांच होगी, जिन्होंने पिछले 14 दिन में कोई विदेश यात्रा की हो और उनमें कोविड-19 जैसे लक्षण हों.
- लैबोरेटरी में मरीज के कोविड 19 केस की पुष्टि होने पर उनके संपर्क में आए वे लोग जिनमें कोविड 19 के लक्षण होंगे.
- कोविड-19 के कंटनमेंट जोन में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों या अन्य कर्मचारियों की भी जांच होगी. (जिनमें कोविड 19 के लक्षण होंगे).
- जिन लोगों में एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन के साथ ही खांसी, बुखार के लक्षण मिलेंगे और उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत होगी.
- कोविड 19 पॉजिटिव के संपर्क में आए हाई रिस्क के गैर लक्षण वाले लोगों का भी चेकअप होगा. इनकी जांच कोविड 19 पॉजिटिव के संपर्क में आने के पांचवें और दसवें दिन के बीच होगी.
- हॉटस्स्पॉट और कंटेनमेंट जोन में रहने वाले उन सभी लोगों की जांच होगी, जिनमें कोविड 19 के लक्षण होंगे.