राजस्थान में डॉक्टरों के चल रहे हड़ताल को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहिर विवादास्पद बयान दिया है।
अहिर ने कहा, 'मैं यहां यह जानने आया था कि आखिर डॉक्टर छुट्टी पर क्यों हैं। लेकिन अगर वो (डॉक्टर) लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते तो उन्हें नक्सली बन जाना चाहिए। हम उन्हें गोली मार देंगे।' यह बातें अहिर ने महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक सरकारी अस्पताल के उद्घाटन के बाद कही।
गौरतलब है कि गृह राज्य मंत्री अहिर जब अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे तो वहां डॉक्टर नदारद मिले जिसको देखकर वो भड़क गए और उन्हें नक्सली बन जाने की सलाह दे दी।
राजस्थान में भी 20 हजार से ज्यादा डॉक्टर हड़ताल पर है जो हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी काम पर नहीं लौटे हैं।
यह भी पढ़़ें: पीएम मोदी बोले, विकास के हर कार्य को राजनीतिक रंग देना ठीक नहीं
यह भी पढ़ें: पत्नी और मां से मिले कुलभूषण जाधव, भारतीय अधिकारी भी थे मौजूद
Source : News Nation Bureau