Advertisment

मंदिर निर्माण के लिए जरूरत पड़ने पर और जमीन ली जा सकती है : महंत नृत्य गोपालदास

भव्य राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है और इसके निर्माण में अगर और भी जमीन की जरूरत होगी, तो और जमीन ली जा सकती है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
मंदिर निर्माण के लिए जरूरत पड़ने पर और जमीन ली जा सकती है : महंत नृत्य गोपालदास

महंत नृत्य गोपाल दास हैं मंदिर निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास (Mahant Nritya Gopal Das) ने गुरुवार को कहा कि भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण होने जा रहा है और इसके निर्माण में अगर और भी जमीन की जरूरत होगी, तो और जमीन ली जा सकती है. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार (Yogi Adityanath) को पत्र लिखा जाएगा. महंत गोपाल दास ने कहा कि राम जन्मभूमि (Ram janmbhoomi) से जुड़े हुए सभी महात्माओं ने उन्हें राम मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया है. उन्होंने कहा, 'जो दायित्व दिया गया है, उस दायित्व को पूरी तरह से निभाऊंगा. ट्रस्ट की बैठक में राम मंदिर के मॉडल पर बात होगी, उसके बाद अन्य कामों को बढ़ाया जाएगा.'

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस में गांधी परिवार के खिलाफ सुगबुगाहट, अब इस नेता ने नेतृत्‍व का चुनाव कराने की मांग की

पत्थर भी मंगाए जाएंगे
उन्होंने साफ-साफ कहा, 'जो पत्थर राम मंदिर के लिए रखे गए हैं, उन्हीं पत्थरों का इस्तेमाल किया जाएगा. अगर जरूरत पड़ी तो और भी पत्थर मंगाए जाएंगे. राम
मंदिर के लिए 70 फीसदी काम हो चुका है. जल्द ही मंदिर से जुड़ी निर्माण समिति इसपर विचार करेगी. इसके लिये जल्द ही होली के बाद नृपेंद्र मिश्रा जी के साथ
बैठक होगी.' मंदिर निर्माण के लिए सरकारी सहायता की बात पर उन्होंने कहा, 'मंदिर का निर्माण सिर्फ चंदे के पैसे से ही होगा. 6 महीने में राम मंदिर का निर्माण काम शुरू हो जाएगा. लिहाजा 2 साल से ज्यादा का समय लग सकता है.'

यह भी पढ़ेंः ट्रंप के दीदार-ए-ताजमहल में आड़े आईं दो बड़ी अड़चनें, योगी सरकार की त्योरियां चढ़ीं

भव्य मंदिर ही बनेगा
मंदिर की भव्यता के बारे में पूछे जाने पर महंत जी ने कहा, 'जब उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे महापुरुष राम मंदिर
निर्माण कार्य में लगे हुए हैं, तो मंदिर का निर्माण भव्य ही होगा.' राम मंदिर ट्रस्ट पर कुछ संतों की ओर से आपत्ति किए जाने पर महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा, 'उनका कहना ठीक नहीं है. राम मंदिर के निर्माण से हिंदू जनमानस गर्व का अनुभव करेगी.' उन्होंने यहां तक कहा, 'राम मंदिर निर्माण में अगर और भी जमीन की जरूरत होगी तो जमीन ली जा सकती है. इसके लिए उत्तरप्रदेश सरकार को लिखा जाएगा.'

यह भी पढ़ेंः रामजन्म भूमि ट्रस्ट को मंदिर बनाने की डेट निर्धारित करनी चाहिए- स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती

पवार चाहें तो बनवा दें मस्जिद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए समय मांगे जाने पर उन्होंने साफ कहा, 'जिनको मिलना है वह मुझसे मिलेंगे, मैं किसी से मिलने नहीं जाऊंगा.' राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा) नेता शरद पवार द्वारा ट्रस्ट पर आपत्ति जताने पर महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा, 'हम लोग मंदिर का निर्माण कर रहे हैं. शरद पवार चाहे तो मस्जिद का निर्माण करा दें. हमारा काम मंदिर निर्माण का है न कि किसी और संप्रदाय के किसी धार्मिक स्थान को बनाने का.'

HIGHLIGHTS

  • अगर और भी जमीन की जरूरत होगी, तो ली जाएगी.
  • 6 महीने में राम मंदिर का निर्माण काम शुरू होगा.
  • मंदिर का निर्माण सिर्फ चंदे के पैसे से ही होगा.
PM Narendra Modi Ayodhya ram-mandir Land acquisition Mahant Nritya Gopal Das
Advertisment
Advertisment