Advertisment

कोरोना की जानकारी लेने इन 5 वेबसाइटों पर गए तो बैंक खाता हो जाएगा खाली

कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है. लोग अपने अपने घरों में कैद हैं. घर में बैठे-बैठे लोग आजकल इंटरनेट पर खूब सर्फिंग कर रहे हैं. ज्यादातर लोग इस समय कोरोना वायरस के बारे में ही सर्च कर रहे हैं. साइबर क्राइम करने वाले नए-नए तरीके अपना रहे

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
Hacker

हैकर।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है. लोग अपने अपने घरों में कैद हैं. घर में बैठे-बैठे लोग आजकल इंटरनेट पर खूब सर्फिंग कर रहे हैं. ज्यादातर लोग इस समय कोरोना वायरस के बारे में ही सर्च कर रहे हैं. साइबर क्राइम करने वाले नए-नए तरीके अपना रहे हैं. जिसके लिए दिल्ली पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने आम जनता को अलर्ट करने के लिए कुछ वेबसाइटों का लिंक जारी किया है. पुलिस का कहना है कि ये वेबसाइटें आपकी निजी जानकारियां चुरा कर आपके बैंक खाते को खाली कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- ब्रिटेन के PM कोरोना पॉजिटिव, PM मोदी ने कह डाली दिल छू लेने वाली बात

अगर आपके साथ कोई भी धोखाधड़ी होती है तो आप तुरंत इसकी शिकायत साइबर सेल को कर सकते हैं. अगर आपके पास किसी भी तरह का कोई ईमेल आता है तो आपको बिल्कुल भी डरने की जरूरत नहीं है. पिछले कुछ सालों में हुए किसी डेटा लीक में हो सकता है आपका पासवर्ड लीक हो गया हो. इन हैकर्स के पास किसी भई तरह का डेटा नहीं होता . कुछ वेबसाइटों की लिस्ट जारी की गई है.

  • Coronavirusstatus(dot)space
  • Coronavirus-map(dot)com
  • Blogcoronacl.canalcero(dot)digital
  • Vaccine-coronavirus(dot)com
  • Coronavirus(dot)cc
  • Bestcoronavirusprotect(dot)tk

Source : News Nation Bureau

corona-virus corona virus news Hacker
Advertisment
Advertisment