केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने कहा है कि कश्मीर घाटी में अशांति फैलाने के लिए ग़ैरकानूनी फंड भेजे जा रहे हैं। इसके लिए हवाला नेटवर्क का इस्तेमाल हो रहा है। राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न का जवाब देते हुए रिजिजू ने ये बातें कहीं। वहीँ हंसराज अहीर ने कहा कि ये फण्ड विदेश से अलगाववादी ताकतों और उग्रवादियों के लिए भेजा जा रहा है।
भारत-पाक सीमा पर तनाव के सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि इस साल 24 संदिग्ध उग्रवादियों को मार गिराया गया और घुसपैठ के 78 प्रयासों को नाकाम कर दिया गया। अक्टूबर तक घुसपैठ की 201 कोशिशें हुईं। उन्होंने कहा कि सीमा पर से हुई फायरिंग में बीएसएफ के 5 जवान शहीद हुए जबकि 9 जवान घायल हुए।
यह भी पढ़ें: लोकसभा में रिजिजू का बयान, नोटबंदी के फैसले से आंतकियों की फंडिंग बंद
अहीर ने बताया कि इस बारे में कोई सूचना नहीं है कि पाकिस्तान की तरफ से कितनी बार जासूसी की कोशिश हुई। उन्होंने कहा कि सीमाई इलाकों में ज़रूर कुछ ऐसे कबूतर मिले, जिनके पैरों में रबर टैग्स थे और उन पर पाकिस्तान के लोगों के नाम और नंबर लिखे हुए थे।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को आतंकियों ने दो अलग-अलग जगहों पर हमला किया। आतंकियों ने पहले जम्मू के नागरोटा में सेना की 16वीं कोर के मुख्यालय से लगी आफिसर्स मैस पर हमला किया। इस हमले में 7 जवान शहीद हो गए। इसके बाद इस मसले पर संसद में भी काफी हंगामा हुआ।
Source : News Nation Bureau