Advertisment

Weather Update: हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, इन राज्यों में भी बरसेंगे बदरा, ये है IMD का अपडेट

Weather Update: पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. हिमाचल प्रदेश में बारिश आफत बन कर बरस रही है. यहां भारी बारिश के चलते भूस्खलन हो रहा है. जिससे राज्यों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
weather update

Weather Update( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Weather Update: हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. इसी बीच भारत मौसम विज्ञान ने देश के कई राज्यों में बारिश की आशंका जताई है. इसी के साथ हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून की वापसी के बीच देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है. विभाग के मुताबिक, पूर्वोत्तर समेत देश के कई इलाकों में अगले चार से पांच दिनों तक भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: BJP CEC की बैठक में छत्तीसगढ़ चुनाव पर बनी रणनीति, सीटों की बनाई ये 4 कैटेगरी

आईएमडी के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान असम, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और अंडमान-निकोवार द्वीप समूह के कुछ इलाकों में बारिश होने की पूरी संभावना है. इस दौरान यहां हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. यहां 20 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रह सकता है. इसके अलावा मध्य प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ के अलावा विदर्भ के क्षेत्रों में 17 से 20 अगस्‍त तक बारिश होने की संभावना बनी हुई है.

हिमाचल और उत्तराखंड में मानसूनी बारिश का दौर जारी

उधर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मानसूनी बारिश का दौर जारी है. दोनों राज्यों में बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. बारिश के चलते यहां भूस्खलन की लगातार खबरें सामने आ रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्‍तराखंड और हिमाचल के कुछ इलाकों में आज भी भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही विभाग ने इन राज्यों में तूफान की भी चेतावनी जारी की है. विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार, कोंकण और गोवा समेत मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात के भी कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: किसकी होगी NCP, चुनाव आयोग ने शरद पवार को भेजा नोटिस, चार हफ्ते में मांगा जवाब

राजस्‍थान में भी बारिश की संभावना

राजस्थान में अगस्त के महीने में मानसूनी बारिश बेहद कम हुई है. हालांकि, अब मौसम विभाग ने राज्य के कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक पूर्वी राजस्‍थान के कुछ इलाकों के अलावा भरतपुर, जयपुर, और जोधपुर में बारिश होने की संभावना है. इसी तरह दक्षिण भारत में कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ तटीय इलाकों में भी बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु में अगले दो दिन तक बारिश होने की संभावना है.

HIGHLIGHTS

  • हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी
  • आज देश के 24 राज्यों में बारिश की संभावना
  • भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जारी किया अलर्ट

Source : News Nation Bureau

Weather Update india-news Latest Hindi news Himachal Rain Weather Update Rajasthan Weather Forecas
Advertisment
Advertisment
Advertisment