भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान समेत कई इलाकों में भीषण गर्मी के साथ-साथ लू चलने की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा मौसम विभाग ने दिल्ली और NCR में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी का भी अनुमान लगाया है. अगले 1 हफ्ते तक उत्तर भारत में बारिश की कोई संभावना नहीं है.
यह भी पढ़ें: 'गुजरात का दीपक, दिल्ली में करेगा उजाला', क्या सच हो गई 300 साल पुराने लेख की भविष्यवाणी
पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय में तेज बारिश संभव
मौसम विभाग की ताजा बुलेटिन के मुताबिक पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय में तेज बारिश की संभावना है. गौरतलब है कि मॉनसून मई के आखिरी हफ्ते या जून के पहले हफ्ते में केरल के तट पर पहुंच जाता है. वहीं मौसम विभाग ने इस बार मॉनसून के 6 जून को केरल के तट पर पहुंचने का अनुमान जताया है.
यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में मेहमानों को परोसी जाएगी ये खास डिश, पढ़ें पूरी खबर
भीषण गर्मी से दिल्ली के लोगों को राहत नहीं
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है. दिल्ली वासियों को अगले दो-तीन दिन तक चिलचिलाती गर्मी और शुष्क मौसम से दो चार होना पड़ेगा. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार के दिन भीषण गर्मी पड़ने का पूर्वानुमान है और पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है.
HIGHLIGHTS
- मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR में भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की
- अगले 1 हफ्ते तक उत्तर भारत में बारिश की कोई संभावना नहीं है
- पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में तेज बारिश की संभावना