Advertisment

'तौकाते' तूफानः मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 24 घंटों में होगी भीषण बारिश

मौसम विभाग ने कहा कि 18 मई की सुबह ये तूफान गुजरात पहुंच सकता है. इससे पहले तौकाते ने केरल के तट को पार करते हुए भारी तबाही मचाई. कई घरों को भारी नुकसान हुआ है. तिरुअनंतपुरम के ग्रामीण इलाकों में भारी तबाही मची है. तूफान से सैकड़ों घर तबाह हो गए. 

author-image
Karm Raj Mishra
एडिट
New Update
Cyclone Tauktae

Cyclone Tauktae( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

अरब सागर से उठा इस साल का पहला चक्रवाती तूफान तौकाते (Cyclone Tauktae) तेजी से आगे बढ़ रहा है. शुक्रवार को केरल के कोट्टायम तट पर इसके कारण भारी बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में इसका रूप और विकराल होगा और 18 मई की सुबह तक इसके गुजरात पहुंचने के आसार हैं, जहां इससे भारी तबाही की आशंका है. उससे पहले यह तूफान कई राज्यों में तबाही मचा चुका होगा. उक्त जानकारी भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) की ओर दी गयी है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान अति भीषण चक्रवाती तूफान तौकते के और तेज होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- 11 क्विंटल फूलों से सजा केदारनाथ धाम, सोमवार को खुलेंगे मंदिर के कपाट

मौसम विभाग ने कहा कि 18 मई की सुबह ये तूफान गुजरात पहुंच सकता है. इससे पहले तौकाते ने केरल के तट को पार करते हुए भारी तबाही मचाई. कई घरों को भारी नुकसान हुआ है. तिरुअनंतपुरम के ग्रामीण इलाकों में भारी तबाही मची है. तूफान से सैकड़ों घर तबाह हो गए. 

केरल में मूसलाधार बारिश होने और तेज हवाएं चलने से सैकड़ों मकान क्षतिग्रस्त हो गए. पेड़ उखड़ गए और बिजली आपूर्ति घंटों तक बाधित रही. समुद्र में ऊंची लहरें उठने से तटीय इलाकों में जनजीवन बाधित हो गया. राज्य में कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए और मकानों तथा वाहनों पर गिरे. पेड़ों के गिरने से कई स्थानों पर यातायात भी बाधित हो गया जबकि इडुक्की में मुन्नार-वट्टावडा रोड कुछ वक्त तक बाधित रहा. 

ये भी पढ़ें- पंजाब में इस तारीख तक बढ़ा मिनी लॉकडाउन, इन इलाकों में बढ़ेगी सख्ती

गोवा को पार करते हुए भी चक्रवाती तूफान तौकाते ने भारी तबाही मचायी. पणजी में पेड़ जड़ से उखड़ गये. यहां भारी बारिश जारी है. जिसके कारण विमान सेवाएं स्थगित कर दी गयीं हैं. तूफान के कारण गोवा के कई हिस्सों में रविवार को तेज हवाएं चलीं तथा भारी बारिश हुई, जिस वजह से बिजली के खंभे उखड़ गए और कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई.

HIGHLIGHTS

  • केरल और गोवा में तूफान ने मचाई तबाही
  • अगले 24 घंटे और ज्यादा खतरनाक हैं
  • 18 की सुूबह गुजरात पहुंचेगा तौकाते
India Meteorological Department Gujarat Coast Tauktae Tauktae Cyclone चक्रवाती तूफान तौकाते तौकाते तौकाते तूफान तौकाते से तबाही गुजरात में तौकाते cyclonic storm tauktae
Advertisment
Advertisment
Advertisment