Weather Update: इन राज्यों में आज भी बारिश की संभावना, दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

Weather Update: मानसूनी बारिश का दौर अब खत्म होने वाला है, हालांकि इससे पहले देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर बाकी बचा है. मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वोत्तर के राज्यों में आज यानी रविवार को भारी बारिश होने की संभावना है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
rain alert

Weather Update( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Weather Update: हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के चलते इन राज्यों में जमकर तबाही हुई है. इसी बीच मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वोत्तर के राज्यों में अगले दोनों दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. इससे पहले शनिवार को बिहार में भी भारी बारिश देखने को मिला. जिससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी चल रहा है. जिसके अगले एक सप्ताह तक अपनी सामान्य स्थिति के उत्तर में बने रहने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, मानसून ट्रफ का पूर्वी छोर यूपी के शाहजहांपुर और बिहार के मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, बांकुरा से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक जाता है.

ये भी पढ़ें: US Shooting: अमेरिका के फ्लोरिडा में गोलीबारी, 3 लोगों को मारने के बाद हमलावर ने खुद को उतारा मौत के घाट

इन राज्यों में आज हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी रविवार को पूर्वोत्तर के राज्य असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, कोंकण, गोवा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं जम्मू-कश्मीर, लद्दाख-गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल के अलावा सिक्किम, बिहार और ओडिशा के अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं तटीय आंध्र प्रदेश के साथ-साथ तमिलनाडु, यनम, पुडुचेरी और कराईकल में भी रविवार को बिजली गिरने और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Nuh Violence : नूंह में निकलने वाली धार्मिक यात्रा रोकने के लिए पुलिस ने उठाया यह बड़ा कदम

ऐसा रहेगा यूपी में मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में आने वाले दिनों में तेज बारिश होने की संभावना बेहद कम है. हालांकि राज्य में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी होने की संभावना जरूर हैं. बता दें कि बीते दिनों यूपी के ज्यादातर हिस्से में भारी बारिश के चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली थी, लेकिन कम बारिश की संभावना के चलते आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में 31 अगस्त तक कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.

इसके अलावा एमपी में भी अब मानसून बारिश का दौर थम गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में यहां तेज बारिश के आसार नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक, कोई नया सिस्टम एक्टिव न होने से राज्य में मानसूनी बारिश थम गई है. हालांकि, कुछ लोकल सिस्टम एक्टिव हैं जो इतने असरदार नजर नहीं आ रहे जिससे तेज बारिश होने की कोई संभावना हो.

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: वृष, कर्क और मीन को मिलेगी सफलता, जानें आज का राशिफल 

कैसे रहेगा मौसम का हाल

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से लोगों को उमस भर्ती गर्मी का सामना करना पड़ेगा. अगस्त के आखिरी सप्ताह में राजधानी में उमस भरी गर्मी से लोगों को परेशानी होगी. मौसम विभाग ने मुताबिक, रविवार को दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

HIGHLIGHTS

  • देश के इन राज्यों में आज भी हो सकती है बारिश
  • राजधानी दिल्ली में उमस भरी गर्मी से होगी परेशानी
  • यूपी और एमपी में मानसूनी बारिश की संभावना नहीं

Source : News Nation Bureau

Weather Forecast Weather Update UP weather alert Delhi weather today Himachal Pradesh Weather Himachal Pradesh Weather alert
Advertisment
Advertisment
Advertisment