भारतीय मौसम विभाग ने तटवर्गीय इलाकों में चक्रवात की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने उत्तर और दक्षिण कोंकण, दक्षिण गुजरात में चक्रवात का अलर्ट जारी किया है।
कोंकण और गोवा में भारी बारिश और गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कर्नाटक और केरल में भी चक्रवात के कारण भारी बारिश होने की संभावना है।
तेलांगना और आंध्र प्रदेश में तेज़ आंधी तूफ़ान के साथ बारिश आने की संभावना है। जून 26 को तेलांगना और जून 27 को आंध्र प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है।
मुंबई में भी इस महीने भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ था। बारिश के कारण मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल पर भी असर देखने को मिला था।
सड़क, रेल के अलावा हवाई यात्रा भी प्रभावित हुई थी।
बता दें कि पिछले साल केरल, तमिलनाडु समेत आस-पास के इलाकों में ओखी तूफ़ान ने दस्तक दी थी।
केरल में 30 नवंबर को 'ओखी' का कहर बरपा था, जिसके चलते तिरुवनंतपुरम और कोल्लम के मछुआरों की जान चली गई थी।
और पढ़ें: सऊदी अरब में ऐतिहासिक दिन, दशकों बाद पहली बार महिलाएं सड़कों पर चलाएंगी गाड़ी
Source : News Nation Bureau