Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों तक हुई बारिश के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. हालांकि बारिश के बाद तापमान में फिर से बढ़ोत्तरी देखने के मिली हैं. हालांकि रात के मौसम में पहले के मुकाबले काफी बदलाव आया है, लेकिन दिन अभी भी गर्म बना हुआ है. यही वजह है कि लोगों के अभी तक ऐसी, कूलर और पंखों से छुटकारा नहीं मिल रहा है. अब चूंकि अक्टूबर शुरू होने वाला है. ऐसे में लोगों को मौसम में होने वाले बदलाव की ज्यादा अपेक्षा है. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो देश के दक्षिणी और पूर्वोत्तर के राज्यों में इस समय झमाझम बारिश हो रही है.
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा समेत कुछ इलाकों में आज से तीन अक्टूबर ती हल्की व मध्यम बारिश होगी. जबकि झारखंड और उप-हिमालयी वेस्ट बंगाल और पूर्वोत्तर के राज्य सिक्किम में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड, मेघालय और असम के अलावा भी कई राज्यों में हल्की व मध्यम बारिश का अनुमान लगाया गया है. उत्तर भारत की अगर बात करें तो नॉर्थ-वेस्ट भारत के साथ ही साथ देश के दूसरे हिस्सों में भी मानसून एक बार फिर वापसी कर सकता है.
Source : News Nation Bureau