Weather Update: देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का असर कम होने लगा है. दिल्ली में उमसभरी गर्मी परेशान कर रही है तो कुछ राज्यों में अभी भी बारिश लोगों को परेशान कर रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने कहा है कि बुधवार और गुरूवार को देश के कुछ राज्यों में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है. हालांकि, दिल्ली का मौसम आज भी साफ रहने की उम्मीद है. यहां मंगलवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. उधर यूपी के कई जिलों में पिछले दिनों हुई बारिश से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. अब मौसम विभाग ने आज यानी 8 अगस्त को यूपी समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही विभाग का कहना है कि बारिश का ये सिलसिला 11 से 12 अगस्त तक जारी रह सकता है. इस दौरान बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी अगले तीन दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: Monsoon Session: आज से विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा, पीएम मोदी इस दिन दे सकते हैं जवाब
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) August 7, 2023
मौसम विभाग ने यहां के लिए जारी किया यलो अलर्ट
इसी के साथ मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई इलाकों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में तेज बारिश की वजह से परेशानी बढ़ सकती है. राज्य में अभी भी नदी नाले उफान पर हैं और सड़कों पर बाढ़ का पानी आ गया है. मौसम विभाग ने अपनी एडवाइजरी में लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. बारिश के चलते प्रदेश में देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
Forecast/warning for Uttarakhand issued on 07.08.2023 pic.twitter.com/KuzoFFAKl8
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) August 7, 2023
इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले एक से दो दिनों के बीच देश के कई राज्यों भारी बारिश होने की संभावना है. उधर एमपी में पिछले कई दिनों से बारिश न होने की वजह से उमस भरी गर्मी पड़ रही है. हालांकि सूबे में 15 अगस्त के बाद ही बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़, ओडिशा तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के राज्य सिक्किम में भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: Azamgarh Shreya Tiwari Case: खुदकुशी और कत्ल के बीच बस 3 सवाल!
HIGHLIGHTS
- देश के इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश
- मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
- दिल्ली में उमसभरी गर्मी से नहीं मिलेगी राहत
Source : News Nation Bureau