Weather Forecast Today: पिछले हफ्ते आए चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के असर से देश के कई राज्यों में भारी बारिश हुई. जिसका असर दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में देखने को मिला. जिससे चिलचिलाती गर्मी से लोगों को राहत मिली. उसके बाद से दिल्ली-एनसीआर, यूपी और देश के कई हिस्सों में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश का ये दौर अगले दो दिनों तक जारी रहेगा. इस दौरान दिल्ली, यूपी , बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों में बारिश होगी. हालांकि, उसके बाद पारा चढ़ेगा और लोगों को गर्मी से परेशान होना पड़ेगा. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्से में अभी भी चिलचिलाती धूप का सितम जारी है.
दिल्ली में आज भी होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में आज यानी मंगलवार (20 जून) को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके साथ ही दिनभर तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. बुधवार तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा हालांकि, 22 जून से तापमान में बढ़ोतरी होने की पूरी संभावना है. उत्तर प्रदेश भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. हालांकि बीती रात से मौसम में थोड़ा सा बदलाव हुआ है और गर्मी से राहत मिली है.
इन राज्यों में भी आज होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को पश्चिमी मध्य प्रदेश के अलावा असम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश के होने के आसार है. इसके अलावा तमिलनाडु, कर्नाटक,आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान एक या दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है. वहीं मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: PM Modi US Visit: अमेरिका के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी, जानिए क्या है पूरा कार्यक्रम
बिहार में भी बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, बिपरजॉय का कहर गुजरात के बाद राजस्थान में देखने को मिला है. इसकी वजह से राज्य के कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बिहार में भी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है. जिसके चलते लोगों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. मंगलवार को बिहार के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है.
ओडिशा झारखंड में हीटवेव का अलर्ट
वहीं ओडिशा और झारखंड में भीषण गर्मी का प्रको जारी है. जिस के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कल यानी सोमवार को ओडिशा में कई जिलों का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा मापा गया. वहीं झारखंड में सोमवार का अधिकतम तापमान 40 डिग्री और इससे अधिक रहा. इसी बीच आईएमडी ने दोनों राज्यों में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली-यूपी में होगी बारिश
- इन राज्यों को भी मिलेगी गर्मी से राहत
- ओडिशा-झारखंड में हीटवेब का अलर्ट
Source : News Nation Bureau