IMD Weather Report: मौसम विभाग की रिपोर्ट बताती है कि आगे आने वाले दिनों में भारत के उत्तर- मध्य राज्यों में गर्मी का सितम जारी रहेगा. वहीं इस बार होली के पहले ही मार्च में जून वाली गर्मी लगभग सभी राज्यों में दस्तक दे चुकी है. गर्मी का कहर इस हद तक बढ़ गया है कि दिल्ली समेत कई उत्तर भारत के राज्यों में तापमान
40 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया है. यह हाल गर्मी के शुरूआती महीने मार्च में रहा तो आगे के महीनों में तापमान का पारा चढ़ेगा.
यह भी पढ़ेंः जिन राज्यों में हिंदू कम, वहां उन्हें अल्पसंख्यक घोषित किया जा सकता हैः केंद्र का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा
इन राज्यों का मौसम विभाग का अलर्ट
महाराष्ट्र के विदर्भ और मराठवाड़ा, पश्चिम राजस्थान, गुजरात, व पश्चिमी मध्य प्रदेश में गर्मी का सितम जारी है यहां पारा 40-41 डिग्री सेल्सियस तक छूने लगा है. वहीं आईएमडी के मुताबिक पश्चिमोत्तर और मध्य भारत के अधिकतर इलाकों में अगले चार दिनों में तापमान में 2- 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने के अनुमान हैं. आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार 4-5 दिनों में पश्चिमोत्तर, मध्य और पश्चिमी भारत में गर्म हवाएं चलने के पूरे आसार हैं. इसके लिए मौसम विभाग ने इस राज्यों को अलर्ट भी दे दिया है.
यह भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बोलीं- रामपुरहाट की घटना के पीछे कोई साजिश
हल्की बारिश से इन राज्यों को मिलेगी राहत
पूर्वोत्तर राज्यों को लू के थपेड़ों से कुछ राहत मिल सकती है. अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार रहेंगे. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कुछ इलाकों में तेज बारिश का भी अनुमान है. दक्षिणी राज्यों जैसे कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में भी हल्की बारिश के आसार है. लेकिन आईएमडी की रिपोर्ट बताती है कि उत्तर और मध्य भारत में गर्मी से राहत फिलहाल नहीं मिलेगी.
HIGHLIGHTS
- पश्चिमोत्तर, मध्य और पश्चिमी भारत में गर्म हवाएं चलने के पूरे आसार
- दक्षिण भारत में केरल और तमिलनाडु में हल्की बारिश के आसार रहेंगे