Advertisment

कहीं भारी बारिश...तो कहीं भीषण गर्मी का दौर जारी, जानिए आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम

देश के कई राज्यों में मौसम ने करवट ले ली है. कहीं भारी बारिश हो रही है तो कहीं भीषण गर्मी जारी है.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
imd weather report

आज का मौसम रिपोर्ट( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

देश के कुछ राज्यों में गर्मी ने जीना मुहाल कर दिया है. गर्मी और लू लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने दे रही है. वहीं, कुछ राज्यों में मौसम काफी सुहावना बना हुआ है, उन राज्यों में बारिश और तूफान का दौर जारी है. जिससे वहां के लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. उत्तराखंड में मौसम ने करवट ले ली है, वहां से बादल फटने की खबर आई है, वहीं अन्य जंगलों में लगी आग पर किसी तरह काबू पा लिया गया है. साथ ही अल्मोडा और बागेश्वर में भी बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. कई जगहों पर सड़कें बह गई हैं. नदी-नाले उफान पर हैं. इन इलाकों में लोगों की जिंदगी पर काफी असर पड़ा है.

इन राज्यों में हो रही है भारी बारिश

वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कुछ शहरों में बारिश हुई है. कोलकाता में अभी घने बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, इन शहरों में इस हफ्ते तक ऐसी ही मौसम बने रहेंगे. मौसम विभाग ने 10 मई को कुछ राज्यों बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड और ओडिशा में 9 से 12 मई के बीच बारिश हो सकती है. वहीं पूर्वी राज्यों की मौसम की बात करें तो 10 मई से लेकर 13 मई के बीच अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होने की आसार हैं. 

ये भी पढ़ें- दिल्ली की जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 30 गाड़ियां

दिल्ली एनसीर में कैसा रहेगा मौसम? 

देश की राजधानी दिल्ली के मौसम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है, यहां तापमान में गिरावट तो देखी गई है लेकिन इतनी नहीं कि लोगों को राहत मिल सके. आईएमडी के मुताबिक 10 मई को दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. वहीं, एनसीआर के भी हालात कुछ इसी प्रकार रहेंगे, यहां दिन में तेज धूप का सामना करना होगा और हीटवेव का भी असर देखने को मिलेगा. 

Source : News Nation Bureau

weather Weather Update Weather News Weather Forecast today weather news Delhi-NCR Weather Report
Advertisment
Advertisment
Advertisment