अप्रैल में दिल्ली को झुलसाएगी गर्मी, इन राज्यों में झमाझम बरसेंगे बादल

IMD Weather Report: आईएमडी के अनुसार महाराष्ट्र और आसपास के इलाके के ऊपर चक्रवाती हवा के कारण इसका असर कुछ राज्यों में देखने को मिलेगा. उत्तर पश्चिमी राज्य राजस्थान और आसपास के राज्यों में हवा में नमी रहने के आसार हैं.

author-image
Shivani Kotnala
एडिट
New Update
Weather Report Latest News

Weather Report Latest News( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

IMD Weather Report: मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने मौसम के ताज़े हाल की रिपोर्ट पेश की है, वहीं अप्रैल के महीने में मौसम का मिजाज कैसे रहेगा बताया है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में लोगों को हीटवेव का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा उत्तर भारत और मध्य भारत के तहत आने वाले राज्यों में भी लोगों को चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ेगा. इसके उलट दक्षिण भारत में बारिश के आसार रहेंगे. आईएमडी के अनुसार महाराष्ट्र और आसपास के इलाके के ऊपर चक्रवाती हवा के कारण इसका असर कुछ राज्यों में देखने को मिलेगा. उत्तर पश्चिमी राज्य राजस्थान और आसपास के राज्यों में हवा में नमी रहने के आसार हैं. पर्वतीय राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में धूप खिलेगी. झारखंड राज्य में मौसम के शुष्क बने रहने और लू चलने की खबर है. वहीं लेह लद्दाख 
में हल्की बर्फबारी के साथ बारिश की संभावना है.

यह भी पढ़ेंः UP: उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य के बेटे की कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे

पूर्वोत्तर राज्यों में खुशनुमा रहेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार 26 मार्च से 29 मार्च के बीच पूर्वोत्तर राज्यों जैसे अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, ओडिशा में बारिश हो सकती है. बता दें मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों के लिए पूरे पूर्वोत्तर राज्यों को येलो वॉच पर रखा है. 

HIGHLIGHTS

  • राजधानी दिल्ली में हीटवेव का अलर्ट
  • पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश के रहेंगे आसार
IMD Weather Report IMD Weather Report News IMD Weather Report Update IMD Weather Report Today भारत मौसम विज्ञान विभाग दिल्ली मौसम समाचार अप्रैल मौसम खबर
Advertisment
Advertisment
Advertisment