अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत पहुंच गए हैं. कुछ घंटे पहले बाइडेन दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे और सीधे द्विपक्षीय वार्ता के लिए पीएम आवास पहुंचे. जहां पीएम नरेंद्र मोदी और जो बाइडेन के बीच बातचीत हुई है. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के सूट को लेकर चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि जब बाइडेन किसी देश की यात्रा पर जाते हैं तो खास सूट पहनते हैं. उस सूट को किसी खास टेलर से तैयार करवाया जाता है. तो आइए इस आर्टिकल के जरिए जानने की कोशिश करते हैं कि बाइडेन के सूट में क्या खास है?
इस खबर को भी पढ़ें- इस बख्तरबंद कार से भारत की सड़कों पर घूमेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जानिए क्या हैं इसकी खासियतें
क्या है बाइडेन के सूट के पीछे का अहम राज?
एक अंग्रेजी वेबसाइट यूनिवर्सिटी ऑफ फैशन के अनुसार, राष्ट्रपति जो बाइडेन अपने अधिकांश सूट विलमिंगटन, डेलावेयर में अपनी स्थानीय दर्जी की दुकान पर सिलवाते हैं. जिसकी कीमत सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. उनके सूट की कीमत की बात करें तो लगभग तीन हजार डॉलर यानी भारतीय करेंसी में बात करें तो लगभग ढाई लाख रुपये पड़ता है. आपको बता दें कि उनके सूट के बारे में कहा जाता है कि उनके कपड़े अधिक युवा दिखाता है यानि ये समझ लीजिए कि बाइडेन जो सूट पहनते हैं वो एकदम यंग लुक देता है.
आज किस ड्रेस में दिखें राष्ट्रपति?
एक अंग्रेजी वेबसाइट नॉर्थ जर्सी की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जिस टेलर से बाइडेन सूट बनवाते हैं, अगर कोई आम कस्टमर वहां से सूट खरीदता है तो उसे एक हजार में एक सूट आसानी से मिल जाता है. आज भी जब जो बाइडेन दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे तो आपने देखा होगा कि वह ब्लू कोट, सफेद शर्ट, ब्लू फूल पैंट और नीले चेक रंग की टाई में नजर आए. इस दौरान जनरल वीके सिंह ने उनका जोरदार स्वागत किया. जब जो बाइडेन ने संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of america) के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली, तो उन्होंने अमेरिकी डिजाइनर राल्फ लॉरेन का सूट, टाई, कोट और मास्क पहना था.
#WATCH भारत में G 20 शिखर सम्मेलन | अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन G 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे।
नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी.के. सिंह ने उनका स्वागत किया। pic.twitter.com/kJqdc5I4Qx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2023
HIGHLIGHTS
- बाइडेन के सूट को लेकर चर्चा
- बाइडेन के सूट में क्या खास है?
- लगभग ढाई लाख रुपये पड़ता है
Source : News Nation Bureau