देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि सुप्रीम कोर्ट के चार जजों ने प्रेस कांफ्रेंस कर लोगों से अपील की करते हुए कहा है कि लोकतंत्र को बचाना है तो इस संस्था की रक्षा करें।
प्रेस कांफ्रेंस में जस्टिस जे चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसफ ने चेलमेश्वर के घर पर प्रेस कांफ्रेंस की।
सुप्रीम कोर्ट के जजों ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि CJI को सुधारात्मक कदम उठाने के लिए कई बार मनाने की कोशिश की गई, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे प्रयास विफल रहे। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में प्रशासन सही से नहीं चल रहा है।
जस्टिस जे चेलमेश्वर ने संस्था के गिरते स्तर और हो रहे समझौतों को लेकर नाराज़गी जताई है।
उन्होंने कहा, 'इस देश और संस्था के प्रति ये हमारी जिम्मेदारी बनती है। इस संस्था को बचाने को लेकर चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा को समझाने के हमारे सारे प्रयास विफल हुए हैं।'
और पढ़ें: अंतरिक्ष में ISRO की 100वीं छलांग, 31 सेटेलाइट का सफल प्रक्षेपण
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग लगाए जाने के सवाल पर जस्टिस जे चेलमेश्वर ने कहा कि यह देश तय करे।
Let the nation decide that: Justice J.Chelameswar on if the CJI should be impeached pic.twitter.com/0R1qt8v4mq
— ANI (@ANI) January 12, 2018
जस्टिस लोया के मौत की जांच के मामले की सुनवाई को लेकर पूछे गए एक सवाल पर कि क्या ये मामला सुनवाई करने वाली बेंच को लेकर उठे विवाद पर नाराज़गी है तो जस्टिस गोगोई ने कहा, 'हां।'
There is an issue of assignment of a case which is raised in that letter (to CJI): Justice Ranjan Gogoi, on being asked further if it is about CBI Judge BH Loya, he said, 'yes.' pic.twitter.com/aeZAwg04i7
— ANI (@ANI) January 12, 2018
चारों जजों ने चीफ जस्टिस को 7 पन्नों का एक पत्र लिखा है। जिसमें अपनी शिकायतें दर्ज की हैं।
#FLASH Judges J.Chelameswar, Ranjan Gogoi, Madan Lokur and Kurian Joseph release 7 page letter, that they wrote to the Chief Justice of India Dipak Misra. pic.twitter.com/2dQ5fzTDF8
— ANI (@ANI) January 12, 2018
पहली बार मीडिया के सामने आए #SupremeCourt के 4 जज, कहा- SC को बचाएं, तभी लोकतंत्र सुरक्षित होगा #scjudgesmutiny pic.twitter.com/astjoHu2ZM
— News State (@NewsStateHindi) January 12, 2018
चार जजों ने कहा, #SupremeCourt को बचाएं, तभी लोकतंत्र सुरक्षित होगा pic.twitter.com/mVVhZakGVJ
— News State (@NewsStateHindi) January 12, 2018
जस्टिस चेलमेश्वर ने कहा, 'हम चारों इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि जबतक कि इस संस्था को संरक्षित किया जाता है, समभाव को बनाए रखा जाता है तो देश का या किसी भी देश के लोकतंत्र की रक्षा हो सकेगी।
#WATCH: Supreme Court Judge J.Chelameswar says, 'All 4 of us are convinced that unless this institution (Supreme Court) is preserved & it maintains its equanimity, democracy will survive in this country, or any country. pic.twitter.com/FBYSeLClH6
— ANI (@ANI) January 12, 2018
उन्होंने कहा, 'यहां तक कि आज (शुक्रवार) की सुबह भी हम भारत के चीफ जस्टिस के घर गए और समझाने की कोशिश की कि कई चीजें हैं जो ठीक नहीं हो रही हैं और उसे सुधारने की जरूरत है। दुर्भाग्यवश हम उन्हें समझाने में विफल रहे। हम चारों जजों का मानना है कि अगर इस संस्था के समभाव को बनाए रखने को संरक्षित नहीं किया गया तो इस देश का या किसी भी देश का लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा।'
उन्होंने कहा, 'एक अच्छे लोकतंत्र की पहचान है कि वहां स्वतंत्र और निष्पक्ष जज हों। ये संस्था है और यहां सांकेतिक जज हैं।'
और पढ़ें: CJI अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल कर रहे: प्रशांत भूषण
Source : News Nation Bureau