लॉकडाउन 3.0 में शराब की दुकानों को छूट दी गई है. छूट के पहले ही दिन जगह-जगह हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ आ गई. भारी मात्रा में लोगों ने शराब की खरीदारी की. लेकिन बैंगलुरु में शराब खरीद की एक रसीद वायरल हो रही है. इस रसीद से कर्नाटक की सरकार भी हिल गई है. दरअसल यहां 52 हजार 841 रुपये की शराब खरीद का एक मामला सामने आया है. जिसके बाद शराब की दुकान वनिला स्पीरिट जोन पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें- चीन में मौजूद विदेशी कंपनियों को मोदी सरकार का बड़ा ऑफर, भारत आओ हाथों-हाथ जमीन पाओ
शराब बिक्री के दूसरे दिन भी लोगों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. हालांकि, कई सरकारों ने खरीदारी का पैमाना भी तय कर लिया है. जिसके तहत लोगों को शराब दी जा रही है. कर्नाटक सरकार ने पैमाना तय किया था. लेकिन सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाने वाला एक बिल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
यह भी पढ़ें- आंध्र में पत्नी से वीडियो कॉल के दौरान पति ने दुर्घटनावश लगा ली फांसी
वनिला स्पीरिट जोन से सोमवार को एक व्यक्ति ने 52 हजार 841 रुपये की शराब खरीदी. इस खरीद के बाद उसने बिल सोशल मीडिया पर डाल दिया. जो देखते ही देखते वायरल हो गया. इसके बाद अब बेंगलुरु का आबकारी विभाग हरकत में आ गया है. दुकान पर तय पैमाने से अधिक शराब की बिक्री पर कार्रवाई की गई है.
वहीं इस मामले में दुकानदार का कहना है कि 52 हजार 841 रुपये की शराब एक आदमी ने नहीं बल्कि 8 आदमियों ने खरीदा था. इन आठों ने एक ही कार्ड से पेमेंट किया था. इन लोगों ने एक ही बिल भी मांगा था. आबकारी विभाग इस मामले की जांच में जुट गया है.
कर्नाटक के आबकारी विभाग के नियम के मुताबिक, एक शख्स को 2.6 लीटर शराब ही बेची जा सकती है. इससे अधिक देने पर कार्रवाई की जा सकती है.
Source : News Nation Bureau