Advertisment

भाजपा महाराष्ट्र में अगले तीन महीनों में सरकार बना लेगी : दानवे

रावसाहेब दानवे ने दावा किया कि पार्टी महाराष्ट्र में अगले दो से तीन महीनों में सरकार बना लेगी और इसके लिए उसने तैयारियां कर ली हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
RaoSaheb Danve

केंद्रीय मंत्री रावसाहब दानवे का बड़ा दावा.( Photo Credit : न्यूज नेशन.)

Advertisment

भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने दावा किया कि पार्टी महाराष्ट्र में अगले दो से तीन महीनों में सरकार बना लेगी और इसके लिए उसने तैयारियां कर ली हैं. उपभोक्ता मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री ने औरंगाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में अगले महीने होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए परभणी में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक को संबोधित करते हुए यह दावा किया. 

उन्होंने कहा, 'भाजपा कार्यकर्ताओं को यह नहीं सोचना चाहिए कि हमारी सरकार महाराष्ट्र में नहीं आएगी. हम अगले दो-तीन महीनों में यहां सरकार बनाएंगे. हमने इस पर काम किया है. हम (विधान परिषद चुनावों) के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं.' गौरतलब है कि ठीक एक साल पहले भाजपा नेता देवेन्द्र फडणवीस ने राकांपा नेता अजित पवार के समर्थन से राज्य में सरकार बनाई थी जो कुछ समय ही रही थी और आज एक साल बाद इसी दिन दानवे का यह बयान आया है. 

पिछले साल इसी दिन मुंबई में राजभवन में फडणवीस और पवार ने क्रमश: मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. हालांकि यह सरकार केवल 80 घंटे ही चल सकी थी. इससे पहले फडणवीस ने औरंगाबाद में पत्रकारों से कहा कि अगर उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार गिरती है, तो उनकी जगह पर आने वाली सरकार का शपथ समारोह भोर में नहीं होगा जैसा कि एक साल पहले हुआ था. इस तरह की घटनाओं को याद रखने की जरूरत नहीं है. 

Source : News Nation Bureau

maharashtra Devendra fadnavis बीजेपी महाराष्ट्र सरकार देवेंद्र फडणवीस Udhav Thackeray Rao Saheb Danve राव साहब दानवे
Advertisment
Advertisment