Advertisment

चीन का भारत की 38,000 वर्ग किमी जमीन पर अवैध कब्जा, अरुणाचल में भी दावा

1963 के तथाकथित चीन-पाकिस्तान 'सीमा समझौते' के तहत पाकिस्तान ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 5,180 वर्ग किमी भारतीय जमीन अवैध रूप से चीन को सौंप दी.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
China

सत्तर के दशक से चीन का है भारतीय भू-भाग पर कब्जा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

चीन (China) ने भारत की 38 हजार वर्ग किलोमीटर भूमि पर अनिधिकृत कब्जा कर रखा है. इसके अलावा 1963 के तथाकथित चीन-पाकिस्तान 'सीमा समझौते' के तहत पाकिस्तान ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 5,180 वर्ग किमी भारतीय जमीन अवैध रूप से चीन को सौंप दी. इसकी एक बड़ी वजह यही है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) स्पष्ट रूप से चित्रित नहीं है और चीन भारत की सीमा से लगे लगभग 90 हजार वर्ग किलोमीटर की जमीन को भी अपनी बताता है.

रक्षा मंत्री ने दी सदन को जानकारी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन की एक-एक नापाक करतूतों की जानकारी सदन को मंगलवार को दी. उन्होंने कहा कि चीन ने मई और जून में यथास्थिति को बदलने की कोशिश की, मगर भारतीय सेना ने उसके प्रयासों को विफल कर दिया. उन्होंने कहा, 'हमने चीन से कहा है कि ऐसी घटनाएं हमें स्वीकार्य नहीं होंगी.' रक्षा मंत्री ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में चीन ने लगभग 38,000 वर्ग किमी के अवैध कब्जे में है. उन्होंने कहा कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा के पूर्वी क्षेत्र में लगभग 90,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र का दावा किया है.

यह भी पढ़ेंः SCO की बैठक में पाकिस्तान ने पेश किया काल्पनिक नक्शा, विरोध में NSA अजीत डोभाल ने उठाया ये कड़ा कदम

धैर्य से निकलेगा समाधान
सिंह ने कहा, 'हम मानते हैं कि यह संधि अच्छी तरह से स्थापित भौगोलिक सिद्धांतों पर आधारित है.' दोनों देशों ने 1950 और 60 के दशक के दौरान विचार-विमर्श किया था, लेकिन इन प्रयासों से पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान नहीं निकल सका. भारत और चीन दोनों औपचारिक रूप से सहमत हो गए हैं कि सीमा प्रश्न एक जटिल मुद्दा है, जिसके लिए धैर्य की जरूरत है और बातचीत व शांतिपूर्ण वार्ता के माध्यम से उचित और पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान की मांग करने के लिए प्रतिबद्ध है. भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर जारी तनाव पर राजनाथ सिंह ने लोकसभा में विस्तृत बयान दिया.

विपक्ष लगातार मांग रहा था बयान
दरअसल, विपक्ष चीन के साथ चल रहे तनाव पर लगातार सरकार से बयान की मांग कर रहा था. इसके बाद राजनाथ ने मंगलवार को जवाब देते हुए कहा कि सीमा पर भारतीय जवान पूरी सर्तकता के साथ तैयार हैं. राजनाथ ने चीन को बातचीत का प्रस्ताव देते हुए कहा कि अगर ड्रैगन सीमा पर कोई हरकत करेगा तो हमारे जवान उसे माकूल जवाब भी देंगे. राजनाथ ने कहा कि सेना के लिए विशेष अस्त्र-शस्त्र और गोला बारूद की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. उनके रहने के तमाम बेहतर सुविधाएं दी गई हैं. उन्होंने कहा कि लद्दाख में हम एक चुनौती के दौर से गुजर रहे हैं. यह समय है कि यह सदन अपने जवानों को वीरता का एहसास दिलाते हुए उन्हें संदेश भेजे कि पूरा सदन उनके साथ खड़ा है.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस ने सदन से किया वाकआउट, लिखा- मन की बात बहुत सुनी, अब चीन की बात हो

शांति जरूरी लेकिन संप्रभुता से कोई समझौता नहीं
राजनाथ ने तनाव खत्म करने के लिए समाधान निकाले जाने पर भी जोर दिया. राजनाथ ने कहा, 'हम सीमाई इलाकों में मुद्दों का हल शांतिपूर्ण तरीके से किए जाने के प्रति प्रतिबद्ध हैं. हमने चीनी रक्षा मंत्री से रूस में मुलाकात की. हमने कहा कि इस मुद्दे का शांतिपूर्ण तरीके से हल करना चाहते हैं, लेकिन भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. रक्षा मंत्री ने कहा कि कोविड-19 की चुनौतीपूर्ण दौर में सैन्य बल और आईटीबीपी की तुरंत तैनाती की गई है. सरकार ने सीमा के विकास को प्राथमिकता दी है. हमारी सरकार ने सीमा के विकास के लिए काफी बजट बढ़ाया है. सीमाई इलाके में काफी रोड और ब्रिज बने हैं और सैन्य बलों को बेहतर समर्थन भी मिला है.

चीन ने जमा किया गोला-बारूद
राजनाथ ने सदन को बताया कि अभी की स्थिति के अनुसार, चीन ने एलएसी के अंदरूनी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में सैनिक और गोला बारूद जमा कर रखे हैं. चीन की कार्रवाई के जवाब में हमारी सेना ने पूरी काउंटर तैनाती कर रखी है. सदन को आश्वस्त रहना चाहिए कि हमारी सेना इस चुनौती का सफलतापूर्वक सामना करेगी. उन्होंने कहा, 'पूर्वी लद्दाख और गोगरा, कोंगका ला और पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारे पर तनाव वाले कई इलाके हैं. चीन की कार्रवाई के जवाब में हमारी सेना ने भी इन क्षेत्रों में उपयुक्त काउंटर तैनाती की है, ताकि भारत के सुरक्षा हित पूरी तरह सुरक्षित रहें. अभी जो स्थिति बनी हुई है उसमें संवेदनशील ऑपरेशन मुद्दे शामिल हैं. इसलिए मैं इस बारे में ज्यादा खुलासा नहीं करना चाहूंगा.'

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस का राजनाथ पर निशाना- चीन को लाल आंख कब दिखाएंगे मोदी सरकार?

चीन का आक्रामक रवैया मंजूर नहीं
रक्षा मंत्री ने कहा, 'अप्रैल माह से पूर्वी लद्दाख की सीमा पर चीन की सेनाओं की संख्या तथा उनके हथियारों में इजाफा देखा गया. मई महीने के प्रारंभ में चीन ने गलवान घाटी क्षेत्र में हमारे सैनिकों के परंपरागत पैट्रोलिंग पैटर्न में रुकावट डाली, जिससे आमने-सामने की स्थिति पैदा हुई. हमने चीन को राजनयिक तथा मिलेट्री चैनल्स के माध्यम से यह अवगत करा दिया कि इस प्रकार की गतिविधियां यथास्थिति को एकतरफा बदलने का प्रयास है. यह भी साफ कर दिया गया कि यह प्रयास हमें किसी भी सूरत में मंजूर नहीं है.'

समझौतों का पालन नहीं किया बीजिंग ने
रक्षा मंत्री ने कहा कि अभी तक भारत और चीन के बीच सीमावर्ती क्षेत्रों में आमतौर पर वास्तविक नियंत्रण रेखा का परिसीमन नहीं हुआ है और पूरी एलएसी की कोई आम धारणा नहीं है. इसलिए सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति सुनिश्चित करने के लिए दोनों देशों ने कई समझौतों और प्रोटोकॉल का सहारा लिया है. उन्होंने कहा कि इन समझौतों के तहत दोनों पक्ष एलएसी के पास वाले क्षेत्रों में शांति बनाए रखने पर सहमत हुए हैं. उन्होंने कहा कि 1993 और 1996 दोनों समझौतों का एक प्रमुख उद्देश्य यह है कि दोनों पक्ष वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ क्षेत्रों में अपने सैन्य बलों को न्यूनतम स्तर पर रखेंगे.

PM Narendra Modi rajnath-singh Arunachal Pradesh Xi Jinping Ladakh अरुणाचल प्रदेश India China Border Tension सीमा विवाद भारत-चीन लद्धाख
Advertisment
Advertisment
Advertisment