Advertisment

लोकसभा में मोदी सरकार के मंत्री पर हमला, कांग्रेस सांसद ने संसदीय गरिमा की तार-तार

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के 'डंडा' वाले बयान पर कठघरे में खड़ी कांग्रेस के सांसद ने शुक्रवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन पर लोकसभा में हमला कर दिया.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
लोकसभा में मोदी सरकार के मंत्री पर हमला, कांग्रेस सांसद ने संसदीय गरिमा की तार-तार

कांग्रेस सांसद केडॉ हर्षवर्धन पर हमले के बाद लोकसभा में हंगामा.( Photo Credit : लोकसभा टीवी)

Advertisment

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NRC) को संविधान की अवहेलना बताकर संसद के अंदर-बाहर विरोध-प्रदर्शन कर रही कांग्रेस ने बजट सत्र के दौरान संसदीय गरिमा ही तार-तार कर दी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के 'डंडा' वाले बयान पर कठघरे में खड़ी कांग्रेस के सांसद मानिक टैगौर ने शुक्रवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन पर लोकसभा में हमला कर दिया. डॉ हर्षवर्धन 'डंडा' वाले बयान पर राहुल गांधी की निंदा कर रहे थे.

यह भी पढ़ेंः निर्भया केसः सुप्रीम कोर्ट बोला दोषियों के पास अभी कानूनी विकल्प मौजूद, 11 को होगी सुनवाई

कांग्रेस सांसद ने तार-तार की संसदीय गरिमा
बताते हैं कि डॉ हर्षवर्धन लोकसभा में राहुल गांधी के एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रयोग किए गए 'डंडा' वाले बयान की निंदा कर रहे थे. इसी दौरान कांग्रेस सांसद वेल में आ गए और डॉ हर्षवर्धन का विरोध करने लगे. इसी बीच कांग्रेसी सांसद मानिक टैगोर डॉ हर्षवर्धन की तरफ बढ़े और उनके साथ बलप्रयोग करने लगे. यह देख बाकी सांसदों ने उन्हें अलग किया. हंगामा बढ़ता देख लोकसभा दोपहर 1 बजे तक स्थगित कर स्पीकर ने बैठक बुलाई है.

यह भी पढ़ेंः Pm Modi in Assam Live: असम में पीएम मोदी, कुछ ही देर में कोकराझार में सभा को करेंगे संबोधित

क्या कहा था राहुल गांधी ने
कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को दिल्‍ली के हौजरानी की एक रैली में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को निशाना बनाते हुए कहा था, 'ये जो नरेंद्र मोदी भाषण दे रहा है, 6 महीने बाद यह घर से नहीं निकल पाएगा. हिंदुस्तान के युवा इसको ऐसा डंडा मारेंगे, इसको समझा देंगे कि युवा को रोजगार दिए बिना ये देश आगे नहीं बढ़ सकता.' राहुल गांधी ने कहा, 'मोदी अपना पूरा समय हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई को बांटने में लगाते हैं. सुबह उठते ही वो सोचने लगे जाते हैं कि देश को कैसे बांटना है? असम, पंजाब, महाराष्ट्र हर जगह ये लोगों को लड़ाते हैं और दावा करते हैं देशभक्त होने का.'

यह भी पढ़ेंः 'रिश्‍वत के पैसों से मनीष सिसोदिया शाहीनबाग में बिरयानी पहुंचाते हैं', OSD की गिरफ्तारी पर बोले परवेश वर्मा

पीएम मोदी ने दिया था करारा जवाब
गुरुवार को राहुल गांधी के 'डंडा मार भाषण' का लोकसभा में जवाब देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था, 'मैंने कांग्रेस के एक नेता का कल वक्तव्य सुना कि 6 महीने में मोदी को डंडे मारेंगे. ये काम थोड़ा कठिन है, तैयारी में 6 महीने लगते ही हैं. मैंने भी तय किया है कि 6 महीने में सूर्य नमस्कार की संख्या बढ़ा दूंगा, जिससे मेरी पीठ मजबूत हो जाएगी.' प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि '20 साल से मैंने जिस प्रकार से गंदी गाली सुनकर खुद को गालीप्रूफ बना दिया है तो, 6 महीने ऐसी मेहनत करूंगा की मेरी पीठ को हर डंडा सहने की ताकत मिले.'

HIGHLIGHTS

  • कांग्रेस सांसद मानिक टैगौर ने केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन पर लोकसभा में हमला बोला.
  • डॉ हर्षवर्धन 'डंडा' वाले बयान पर राहुल गांधी की निंदा कर रहे थे.
  • हंगामा बढ़ता देख लोकसभा दोपहर 1 बजे तक स्थगित कर स्पीकर ने बैठक बुलाई.
PM Narendra Modi loksabha Congress MP Manickam Tagore Dr Harshvardhan Charged
Advertisment
Advertisment
Advertisment