कोरोना वायरस (Coronavirus) भारत में तबाही मचाना जारी रखे हुए हैं. वहीं सरकार समेत देश का हर नागरिक इस किलर वायरस से मुकाबला करने में लगा हुआ है. पिछले 24 घंटे में 4213 कोरोना के नए केस सामने आए हैं. वहीं 1539 लोग ठीक होकर घर चले गए. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में रिकवरी रेट बढ़कर 31.15 प्रतिशत हो गया है.
सोमवार को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में लव अग्रवाल (Lav Agrawal) ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 4213 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1559 लोग ठीक भी हुए हैं, रिकवरी रेट अब 31.15 प्रतिशत हो चुका है .
उन्होंने आगे बताया कि देश भर में संक्रमितों की कुल संख्या 67,152 पहुंच गई है. जबकि 20917 मरीज ठीक हुए. 44,029 एक्टिव केस है. इसके साथ ही लव अग्रवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना बीमारी को छिपाए नहीं बल्कि सामने आकर उसे बताए.
इसे भी पढ़ें:17 मई के बाद लॉकडाउन का क्या होगा? पीएम मोदी का मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक जारी
डिस्चार्ज नीति को बदला गया
लव अग्रवाल ने आगे बताया कि डिस्चार्ज नीति को बदल दिया गया है क्योंकि कई देशों ने अपनी नीति में टेस्ट-आधारित रणनीति और समय-आधारित रणनीति में बदलाव किए हैं. हमने भी इस आधार पर बदलाव किए हैं.
5 लाख मजदूर पहुंचे घर
वहीं गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव पुण्य सलीला श्रीवास्तव ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों के लिए चलाई गई विशेष ट्रेनों के माध्यम से 5 लाख से अधिक लोगों को उनके राज्यों में पहुंचाया जा चुका है .अब तक 468 विशेष ट्रेनें चली हैं, जिसमें से कल 10 मई को 101 ट्रेनें चली थी.
और पढ़ें:NOIDA:कोरोना से जंग में अब किन्नरों ने संभाली कमान, घर बैठकर कर रहें ये काम
कोई भी मजदूर सड़क या फिर पटरी पर ना चले, बस या ट्रेन की व्यवस्था की जाए
उन्होंने आगे बताया कि गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों से अनुरोध किया है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी हालात में प्रवासी श्रमिक सड़क और रेलवे पटरी का सहारा न लें,अगर वे ऐसा करते पाए जाते हैं तो उनके लिए बस या ट्रेन द्वारा यात्रा की व्यवस्था की जाए.