देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के सात हजार से अधिक मामले, 45 लोगों की मौत 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस के 7946 नए मामले सामने आए हैं. ये मामले बुधवार की तुलना में काफी अधिक हैं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
corona

Coronavirus Cases in India( Photo Credit : ani)

Advertisment

देश  में कोरोना संक्रमण के मामले अभी भी चिंता का विषय बने हुए हैं.  आज एक बार फिर कोविड के नए मामले बढ़े हुए हैं.  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस के  7946 नए मामले सामने आए हैं. ये मामले बुधवार की तुलना में काफी अधिक हैं. देश में बुधवार को कोरोना के 7231 नए मामले मिले थे.  इस दौरान कोरोना से संक्रमित 45 मरीजों की मृत्यु हो गई थी.  देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गई है. कोराना के एक्टिव मामले घटकर अब 62748 हो चुके हैं.  इससे पहले बुधवार को सक्रिय मामले 64667 थे.
 
बीते 24 घंटे में 37 मरीजों की मौत

देश में बीते 24 घंटो के दौरान  37 मरीजों की जान जा चुकी है. देश में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 5 लाख 27 हजार 911 लोगों की मौत हो गई है.  बीते  24 घंटों की अवधि में 9828 मरीज ठीक हो गए हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 98द्व67 प्रतिशत पहुंच चुके हैं.  वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 298 फीसदी है. सक्रिय मामलों  में 1919 मामलों की गिरावट दर्ज की गई है. 

दिल्ली में भी डरा रहे कोरोना के आंकड़े

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ;प्ब्डत्द्ध के मुताबिक 31 अगस्त तक कोविड.19 ;ब्व्टप्क्.19द्ध के लिए 88 करोड़ 61 लाख 47 हजार 613 नमूनों का परीक्षण किया गया हैण् इनमें से 2 लाख 66 हजार 477 नमूनों की जांच बुधवार को की गईण् वहींए टीकाकरण अभियान भी तेजी से जारी हैण् उधरए दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस ;ब्वतवदंअपतनेद्ध के 377 नए मामले दर्ज किए गए और दो लोगों की मौत हुई थी.

Source : News Nation Bureau

कोविड-19 new coronavirus cases in india Covid-19 Active Cases Covid-19 in Delhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment