Advertisment

इस तरह कटी निर्भया के दोषियों की आखिरी रात, 15 पहरेदार थे साथ

जेल में शाम 5:30 बजे डिनर सर्व किया गया तो पवन को छोड़कर बाकी का व्यवहार सामान्य था. सभी ने एक दो रोटियां खाई. देर रात तक चारों आरोपी बैरक में घूमते रहे. CCTV फुटेज से सभी पर नजर रखी जा रही थी.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
निर्भया केस

इस तरह कटी निर्भया के दोषियों की आखिरी रात, 15 पहरेदार थे साथ( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

निर्भया गैंग रेप के सभी दोषियों को तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई है लेकिन फांसी पर चढ़ाये जाने से पहले उनकी आखिरी रात बेहद तनावपूर्ण कटी. पूरी रात आरोपी बैरक में बेचैन घूमते नजर आए. 15 पहरेदारों को आरोपियों की सुरक्षा के लिए लगाया गया था. इनकी सिर्फ सिर्फ एक ड्यूटी है, कि कानून ने जो उनके लिए सजा निर्धारित की है उसमें किसी तरह का व्यवधान ना पड़े. चारों दोषी ना खुद को कोई नुकसान पहुंचा सके ना किसी दूसरे को.

यह भी पढ़ेंः निर्भया केसः इस तरह आरोपियों तक पहुंची थी दिल्ली पुलिस

पिटीशन खारिज होने की जानकारी मिलते ही हुए बेचैन
गुरुवार देर शाम तक दोषियों को उनकी पिटीशन खारिज होने की जानकारी मिल गई थी. जेल सूत्रों का कहना है की जेल में शाम 5:30 बजे डिनर सर्व किया गया तो पवन को छोड़कर बाकी का व्यवहार सामान्य था. सभी ने एक दो रोटियां खाई. देर रात तक चारों आरोपी बैरक में घूमते रहे. CCTV फुटेज से सभी पर नजर रखी जा रही थी. इसके साथ ही सुरक्षाकर्मी भी उनकी पहरेदारी में लगे थे. एकाएक सुरक्षा बढ़ाए जाने के बाद आरोपी समझ चुके थे कि अब उनका फांसी से बचना नामुमकिन है.

पवन को हाई सिक्योरिटी वार्ड में रखा गया
चारों आरोपियों में पवन ही सबसे ज्यादा अग्रेसिव था. वह पहले भी जेल प्रशासन को परेशान करने वाली हरकतें कर चुका था. पांच-पांच सुरक्षाकर्मी चारों के साथ शेडो की तरह लगाए गए थे. इसे देखते हुए पवन को तिहाड़ जेल के हाई सिक्योरिटी वार्ड नंबर-1 में रखा गया था जबकि मुकेश और विनय को वार्ड नंबर आठ में रखा गया. अक्षय को वार्ड नंबर-7 में रखा गया.

यह भी पढ़ेंः वो पुलिस ऑफिसर जिससे निर्भया ने कहा था, 'जिसने मेरे साथ ये गंदा काम किया, उन्हें छोड़ना मत'

रात दो बजे तक सेल में घूमते रहे
चारों आरोपी देर रात 2 बजे तक अपनी सेल में घूमते रहे. उनके चेहरे पर तनाव साफ देखा जा सकता था. कुछ देर के लिए उन्हें नींद आई लेकिन फिर जाग गए. सभी को अलग-अलग वार्ड में बिल्कुल अकेला रखा गया था. इन चारों को काबू में रखने के लिए ही अनुभवी दो असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट को खासतौर पर 3 दिन के लिए तिहाड़ जेल में भेजा गया.

Source : Avneesh Chaudhary

Tihar jail Nirbhaya Rape
Advertisment
Advertisment
Advertisment