PM Modi के काफिले पर फोन फेंकने वाली घटना का खुलासा, सामने आया ये सच

Karnataka Election 2023: कर्नाटक चुनाव में सभी पार्टियां जमकर प्रचार कर रही हैं. सभी सियासी दलों के नेता मैदान में है. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के लिए मैसूर में रोड शो किया था

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
pm modi

pm modi( Photo Credit : social media)

Advertisment

Karnataka Election 2023: कर्नाटक चुनाव में सभी पार्टियां जमकर प्रचार कर रही हैं. सभी सियासी दलों के नेता मैदान में है. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के लिए मैसूर में रोड शो किया था. इस रोड शो के दौरान काफिले पर एक मोबाइल फोन गिर गया था. इस मामले की जांच में सामने आया है कि यह मोबाइल फोन एक महिला भाजपा कार्यकर्ता का था और उसने फूल फेंकते समय गलती से फोन को काफिले पर गिरा था. पूछताछ में उसने बताया कि उसकी कोई मंशा नहीं थी कि वह ऐसा करे. एसपीजी ने फोन को उसे वापस लौटा दिया है. 

ये भी पढ़ें: Karnataka Election 2023: जेपी नड्डा ने जारी किया BJP Manifesto, जानें क्या हैं वादे और दावे

रविवार को अचानक काफिले पर​ गिरे फोन के कारण सुरक्षाबलों के बीच हड़कंप मच गया था. पुलिस इस बात की जांच में जुटी थी कि क्या यह फोन जानबूझकर कर तो नहीं फेंका गया. मोबाइल फोन पीएम के वाहन से टकराया था. पहले ऐसा लगा था कि किसी ने निशाना बनकर पीएम पर हमला किया है. 

इसके बाद पुलिस मोबइल के मालिक की तलाश में जुट गई थी. गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सभी दलों ने अपनी ताकत को झोंक दिया है. रविवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  राज्य में अपनी पांचवीं चुनावी रैली की अगुवाई की. रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कांग्रेस और जेडीएस पर जमकर आरोप लगाए थे. राज्य में भाजपा के बड़े नेताओं को प्रचार के​ लिए मैदान में उतारा है. वे रैलियों के साथ घर-घर जाकर लोगों से मिलने की कोशिश कर रहे हैं.

 

HIGHLIGHTS

  • गलती से फोन को काफिले पर गिरा था
  • एसपीजी ने फोन महिला को वापस लौटा दिया
  • मोबाइल फोन पीएम के वाहन से टकराया था
PM modi newsnation newsnationtv karnataka election 2023 Phone thrown Phone thrown on pm modi convoy
Advertisment
Advertisment
Advertisment