Advertisment

इनकम टैक्स का एक्शन, अजित पवार की 1000 करोड़ संपत्ति की सीज

आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार की 1000 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है. सूत्रों के अनुसार, नरीमन प्वाइंट, मुंबई में निर्मल टॉवर सहित पांच संपत्तियों को आईटी विभाग द्वारा अटैच किया गया है.

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
Ajit Pawar

Ajit Pawar ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार की 1000 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है. सूत्रों के अनुसार, नरीमन प्वाइंट, मुंबई में निर्मल टॉवर सहित पांच संपत्तियों को आईटी विभाग द्वारा अटैच किया गया है. पिछले महीने आईटी विभाग ने पवार की बहनों के घरों और कंपनियों पर छापेमारी की थी. महाराष्ट्र में पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की गिरफ्तारी के बाद उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है. आयकर विभाग ने अजित पवार से जुड़ी 5 संपत्तियों को जब्त कर ली है. इस संपत्ति की कीमत 1000 रुपये से ज्यादा से ज्यादा बताई जा रही है. अजीत पवार और उनके परिवार पर पिछले कुछ दिनों से वित्तीय कदाचार का आरोप लगाया जा रहा है. बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने अजित पवार के परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. अजित पवार पर व्यवस्थित रूप से धन इकट्ठा करने का आरोप लगाया गया था. 

यह भी पढ़ें : 25000 करोड़ के कथित घोटाले में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार को क्लीन चिट

आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति लेनदेन निषेध अधिनियम, 1988 के अंतर्गत एनसीपी नेता अजित पवार की जिन संपत्तियों को जब्त किया गया है, उनमें दक्षिणी दिल्ली स्थित करीबन 20 करोड़ का फ्लैट शामिल है. 

इन संपत्तियों को किया जाएगा जब्त : 
1. जरंदेश्वर शुगर फैक्ट्रीमार्केट वैल्यूः करीब 600 करोड़ रुपये
2. साउथ दिल्ली में स्थित फ्लैटमार्केट वैल्यूः करीब 20 करोड़ रुपये
3. पार्थ पवार का निर्मल ऑफिसमार्केट वैल्यूः करीब 25 करोड़ रुपये
4. निलय नाम से गोवा में बना रिसॉर्टमार्केट वैल्यूः करीब 250 करोड़ रुपये
5. महाराष्ट्र की 27 अलग-अलग जगहों की जमीनमार्केट वैल्यूः करीब 500 करोड़ रुपये

HIGHLIGHTS

  • मुंबई में निर्मल टॉवर सहित पांच संपत्तियां अटैच
  • पिछले महीने पवार की बहनों के घरों और कंपनियों पर छापेमारी की थी
  • किरीट सोमैया ने अजित पवार के परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी

Source : News Nation Bureau

Ajit Pawar maharashtra Income Tax महाराष्ट्र 1000 मोडर्न रेस्ट हाऊस अजित पवार assets Notice संपत्ति जब्त Action given seize 1000 crore सीज
Advertisment
Advertisment
Advertisment