आयकर विभाग ने स्पेशल कोर्ट में कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। आपको बता दें कि मंगलवार को आर्थिक अपराध से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाली विशेष अदालत की ओर से शिवकुमार के खिलाफ चौथा समन जारी किया गया था।
उन पर हवाला नेटवर्क चलाने का आरोप लगाया गया है।
मंगलवार को टैक्स चोरी के एक मामले में उनके खिलाफ चौथा समन जारी हो चुका है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शिवकुमार के अलावा उनके सहयोगियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि शिवकुमार पर आरोप है कि उन्होंने हावाला कारोबार के लिए एक नेटवर्क को खड़ा किया। इसके अलावा उन पर एक अन्य आरोप है कि उन्होंने दिल्ली के एक फ्लैट में अघोषित कैश जमा किए जो बाद में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) को भेज दिए गए।
अपने कैबिनेट मंत्री के खिलाफ लगे आरोपों को पर जब राज्य के मुख्यमंत्री एच डी कुमारास्वामी से सवान पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने कोई गैरकानूनी काम नहीं किया तो सरकार उनके साथ है।