Advertisment

AAP विधायक नरेश बालयान से IT अधिकारी 10 घंटे से कर रहे पूछताछ, दो करोड़ रुपये बरामद

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक के घर से आयकर विभाग की टीम ने 2 करोड़ रुपये कैश बरामद किए हैं.

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
AAP विधायक नरेश बालयान से IT अधिकारी 10 घंटे से कर रहे पूछताछ, दो करोड़ रुपये बरामद

नरेश बालयान के घर आईटी का छापा

Advertisment

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के एक विधायक घर से आयकर विभाग की टीम ने 2 करोड़ रुपये कैश बरामद किए हैं. सूत्रों के मुताबिक इनकम टैक्स की टीम फिलहाल विधायक नरेश बालयान से पूछताछ कर रही है. हालांकि यह पैसा किसका है यह अभी साफ नहीं हो पाया है लेकिन लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आप विधायक के घर से इतने बड़ी मात्रा में कैश मिलना संदेह पैदा कर रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक द्वारका सेक्टर 12 पॉकेट 6 के जिस प्लैट नंबर 86 में नरेश बालयान (Naresh Balyan) को पकड़ा गया था वो किसी प्रॉपर्टी डिलर का ऑफिस है. उस प्रॉपर्टी डिलर का नाम प्रीदप सोलंकी बताया जा रहा है. इस मामले में आयकर विभाग के अधिकारी बालयान के प्रॉपर्टी डिलर के रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रहे हैं.

वहीं इस छापेमारी को लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आप विधायक के घर इस छापेमारी को आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. नरेश बालयान दिल्ली के उत्तम नगर विधानसभा सीट से विधायक हैं

AAP delhi आप आम आदमी पार्टी आयकर विभाग दिल्ली Income Tax Department raid Naresh Balyan
Advertisment
Advertisment
Advertisment