एक और झटका : नेशनल हेराल्ड केस में राहुल-सोनिया को आयकर विभाग ने भेजा 100 करोड़ का टैक्स नोटिस

एजेएल से संबंधित उनकी आय के पुनर्मूल्यांकन के बाद आयकर विभाग ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी को ये नोटिस भेजा है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
एक और झटका : नेशनल हेराल्ड केस में राहुल-सोनिया को आयकर विभाग ने भेजा 100 करोड़ का टैक्स नोटिस

सोनिया गांधी और राहुल गांधी (File Photo)

Advertisment

नेशनल हेरॉल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बार फिर बड़ा झटका लगा है. इनकम टैक्स विभाग ने सोनिया गांधी और राहुल को 100 करोड़ का टैक्स नोटिस भेजा है. एजेएल से संबंधित उनकी आय के पुनर्मूल्यांकन के बाद आयकर विभाग ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी को ये नोटिस भेजा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, इस आदेश में कहा गया है कि उन्होंने अपनी आय में करोड़ों रुपये कम बताए हैं जिसकी जानकारी एक रिपोर्ट में दी गई है.

इसके पहले, मंगलवार को आयकर विभाग ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी के 2011-12 के कर मामले में निर्धारण संबंधी आदेश पारित किया गया है लेकिन इसे अमल में नहीं लाया गया. आईटी विभाग के मुताबिक दोनों की छिपी हुई आय 300 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है और इस मामले में 100 करोड़ की देनदारी है. साल 2011-12 में उनकी आय का पुर्नमूल्यांकन करने के बाद सोनिया गांधी, राहुल गांधी और फर्नांडीस के खिलाफ 31 दिसंबर को ये आदेश पारित किया गया था और उन्हें इस आदेश की कॉपी दी गई थी.

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi Sonia Gandhi AJL Rechecking Notice To Rahul NAd Sonia Gandhi Income Notice to Rahul and Sonia Gandhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment